प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 1700 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया
यूपी80 न्यूज, वाराणसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Narendra Modi ने गुरुवार को काशीवासियों Kashi को 1700 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं की सौगात दी। पीएम मोदी ने उत्तर भारत North India के सबसे बड़े रसोई अक्षय पात्र रसोई Akshaya Patra Kitchen का शुभारंभ किया। इस रसोई में रोजाना प्रति घंटे एक लाख रोटी तैयार की जाएगी।
वाराणसी Varanasi के अर्दली बाजार में स्थित एलटी कॉलेज में निर्मित इस रसोई में तैयार भोजन वाराणसी के 148 स्कूलों के बच्चों में वितरित किया जाएगा। तीन एकड़ में फैली यह रसोई उत्तर भारत की सबसे बड़ी रसोई है। यहां पर एक घंटे में एक लाख रोटी तैयार होगी। इसके साथ ही दो घंटे में 1100 लीटर दाल, 40 मिनट में 135 किलो चावल और दो घंटे में 1100 लीटर सब्जी तैयार की जाएगी।
बता दें कि अक्षय पात्र एक स्वयंसेवी संस्था है जो उत्तर प्रदेश सहित देश के 12 राज्यों में बच्चों को मिड डे मील Mid Day Meal उपलब्ध करा रही है। वाराणसी में इसके 62वें केंद्र का शुभारंभ हुआ है।
पढ़ते रहिए www.up80.online काशी की सभी सीटों पर जीत दर्ज करने वाले ये हैं मोदी के ‘आठ रत्न’
शार्टकट से देश का भला नहीं हो सकता:
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि काशीवासियों ने मुझे अपना सांसद बनाकर सेवा का मौका दिया है। काशी के जागरूक नागरिकों ने जिस तरह से मेरा साथ दिया है, उससे बेहद आनंदित हूं। यहां के लोगों ने पूरी दुनिया को शानदार संदेश दिया है। दुनिया को बताया है कि शार्टकट से देश का भला नहीं हो सकता। कुछ नेताओं का भला हो सकता है। लेकिन न जनता का भला होता है और न ही देश का भला होता है।