पीएम ने कॉरिडोर निर्माण करने वाले मजदूरों पर की पुष्प वर्षा, फिर साथ में किया भोजन
यूपी80 न्यूज, वाराणसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सैकड़ों संतों और विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया। लोकार्पण से पूर्व उन्होंने गंगा में डूबकी लगाई और वहां से कलश में जल लेकर मंदिर के गर्भगृह पहुंचे। मंदिर में पूजा अर्चना के बाद पीएम मोदी ने कॉरिडोर का निर्माण करने वाले मजदूरों पर फूलों की वर्षा की और उनके साथ भोजन किया।

क्रूज से पहुंचे ललित घाट:
विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का लोकार्पण से पूर्व पीएम मोदी ने काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव की पूजा की। तत्पश्चात उन्होंने क्रूज से गंगा नदी के रास्ते ललितघाट पर पहुंचे और गंगा में डूबकी लगाई। इसके बाद गंगा से कलश में जल लेकर पैदल ही मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे और पूजा की।

कॉरिडोर के लिए 320 भवनों की खरीद की गई:
बता दें कि घनी बस्ती के बीच स्थित काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के निर्माण के लिए आसपास की 320 भवनों की खरीद की गई। इस दौरान स्थानीय लोगों ने इसका काफी विरोध किया। बावजूद इसके प्रशासन मामले को सुलझाने का दावा कर रहा है। यहां पर श्रद्धालुओं के लिए सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं।
