पेट्रोल व डीजल की कीमतों में उछाल, जनता बेहाल
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। दिल्ली में सोमवार को पट्रोल की कीमत में 28 पैसे और डीजल की कीमत में 27 पैसे की वृद्धि हो गई। दिल्ली में पेट्रोल Petrol की कीमत 95.31 रुपए प्रति लीटर और डीजल Diesel की कीमत 86.22 रुपए प्रति लीटर हो गया है। बता दें कि रविवार को चार महानगरों में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि हुई।
दिल्ली के अलावा मुंबई में पेट्रोल की कीमत 101.52 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में 96.71 रुपए प्रति लीटर और कोलकाता में 95.28 रुपए प्रति लीटर हो गई। इसी तरह मुंबई में डीजल की कीमत 93.98 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में 90.92 रुपए प्रति लीटर और कोलकाता में 89.07 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
देश के कुछ अन्य शहरों में पेट्रोलियम पदार्थों पर वैट ज्यादा होने की वजह से पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा कीमत पर बेचा जा रहा है।
सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर Ex Cabinet minister Om Prakash Rajbhar कहते हैं कि पीएम मोदी देश की जनता को मीठा जहर दे रहे हैं। ये लोग व्यापार करने आए हैं। इन्हें जनता से कोई सरोकार नहीं है। चाहे तेल की कीमत बढ़े या गैस सिलेंडर का या सरसो के तेल की कीमत में भारी वृद्धि। इससे मोदी जी को कोई लेना-देना नहीं है।
बहराइच निवासी पूर्व विधायक एवं समाजवादी पार्टी के नेता दिलीप वर्मा Ex MLA Dileep Verma कहते हैं कि पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से किसानों, आम जनता और व्यापारियों सब पर असर पड़ रहा है। लेकिन इसका लाभ अप्रत्यक्ष तौर पर चंद लोगों को मिल रहा है। चंद लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए यह सब हो रहा है। केंद्र सरकार यदि चाहे तो पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों पर नियंत्रण हो सकता है। लेकिन केंद्र सरकार का आम जनता से कोई सरोकार नहीं है। हम व्यक्तिगत तौर पर इसकी निंदा करते हैं।