यूपी 80 न्यूज़, बलिया
ऊर्जा मंत्री के ओएसडी दो दिन पहले जनपद में बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के निदान का अश्वासन दिया, बावजूद इसके प्रचंड गर्मी में जनपद वासी बिजली संकट से जूझ रहे हैं। जनपद के दुबहर पावर हाउस की बदहाल व्यवस्था और बिजली विभाग के अधिकारियों की उपेक्षा से क्षुब्ध होकर क्षेत्र के दर्जनों गांवों के ग्राम प्रधानों व ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता कार्यालय सहरसपाली पहुंचकर 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने बताया कि पिछले एक महीने से दुबहर पावर हाउस पर न तो अवर अभियंता की तैनाती की गई है और न ही कोई एसडीओ मौजूद है, जिससे बिजली संबंधी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। साथ ही यह भी जानकारी नहीं दी जा रही है कि पावर हाउस पर संविदा पर कितने कर्मचारी कार्यरत हैं और कौन-कौन से लाइनमैन तैनात हैं, जिससे उपभोक्ता अपनी समस्याएं किससे कहें, यह तय कर पाना मुश्किल हो गया है।

ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि बरसात के पहले बिजली से जुड़ी सभी मरम्मत और तैयारी का कार्य पूर्ण किया जाए ताकि आंधी-पानी में बिजली आपूर्ति बाधित न हो। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि मामूली बारिश और तेज हवा में बिजली आपूर्ति दो से तीन दिन तक बाधित रहती है, जिससे आम जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ती है।
इस मौके पर अधिशासी अभियंता मूलचंद शर्मा ने समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उन्हें उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में पिंटू जावेद, चंद्र प्रकाश पाठक, सनी सिंह, कमलेश पांडे, धर्मेंद्र यादव, विनोद पासवान, गोगा पाठक, गोविंद पाठक, राजन सिंह, लुड्डू पांडेय, मिथिलेश सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।