केके वर्मा, लखनऊ
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी Ex PM Atal Bihari Vajpayee के जन्मशती पर उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग यात्रियों को बड़ा तोहफा देने की घोषणा की है। वातानुकूलित बस सेवाओं को जनोपयोगी बनाने के उद्देश्य से परिवहन निगम प्रदेश की जनता को कम किराये का सौगात देने जा रही है।
शीतकाल में अधिक से अधिक यात्रियों को वातानुकूलित आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से किराये में कमी की जा रही है। यात्रियों को कम किराया पर शीतकाल में आरामदायक यात्रा करने का लाभ मिलेगा। निगम की एसी बसों का लोड फैक्टर भी बढ़ेगा, जिससे आय में वृद्धि होगी।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि यात्री किराये में लगभग 20 प्रतिशत तक की कमी की गयी है। वातानुकूलित 3 गुणे 2 जनरथ बस का किराया 25 दिसम्बर, 2024 से 1.63 रूपये प्रति किमी प्रति यात्री की जगह 1.45 रूपये प्रति यात्री प्रति किमी तक होगा। 2 गुणे 2 जनरथ बस सेवा का किराया 1.93 रूपये प्रति किमी की जगह 1.60 रूपये यात्री प्रति किमी होगा।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: पीएम मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान