प्रथम चरण में 15 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी UP Congress के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू Ajay Kumar Lallu ने पंचायत चुनाव Panchayat Election के प्रथम चरण के मतदान के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। प्रथम चरण में आगरा, अयोध्या, बरेली, भदोही, गाजियाबाद, गोरखपुर, हरदोई, हाथरस, जौनपुर, झांसी, कानपुर, महोबा, प्रयागराज, रामपुर, सहारनपुर, संतकबीरनगर एवं श्रावस्ती में कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्यों की सूची जारी की गई। इन जनपदों में 3 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
गोरखपुर:
पिपराइच प्रथम- सोनिया सिंह
2.पिपराइच द्वितीय-रम्भू पासवान
3.पिपराइच तृतीय-द्विजराम पांडेय
4.पिपराइच एवं भटहट-विजय राजभर
5.भटहट द्वितीय-सरिता निषाद
6.भटहट तृतीय-नीलम तिवारी
7.भटहट एवं चरगांवा-मो.वकील
8.चरगांवा प्रथम- शेखर यादव
9.चरगांवा तृतीय-मंजू देवी
10.जंगल कौड़िया द्वितीय- अजय शुक्ला
11.जंगल कौड़िया बरोहिया- जितेंद्र कुमार यादव
12.बरोहिया कैंपियरगंज-गणेश पटेल
13.कैंपियरगंज द्वितीय-पूनम यादव
14.कैंपियरगंज तृतीय-सरस्वती देवी
15.कैंपियरगंज चतुर्थ-गजराज साहनी
16.पाली प्रथम-राम मिलन
17.पाली द्वितीय-चंद्रशेखर निषाद
18.पाली एवं सहजनवां-अंकुर दुबे
19.सहजनवां प्रथम-सावन
20.सहजनवां द्वितीय-संतोष कुमार केसरी एडवोकेट
21.पिपरौली तृतीय-शैलेंद्र कुमार
22.खजनी प्रथम-अमन कुमार
23.खजनी द्वितीय-सुभावती देवी
24.खजनी एवं बेलघाट-रूखसाना खातून
25.बेलघाट द्वितीय-राजेश्वरी देवी
26.बेलघाट तृतीय-साधना
27.उरूवा प्रथम-बालेंदू ओझा
28.उरूवा द्वितीय-रेहाना बेगम
29.उरूवा एवं गोला-कृष्ण मुरारी
30.गोला प्रथम-समीर कुमार
31.गोला द्वितीय-प्रमोद कुमार
32.बड़हलगंज प्रथम-जय सिंह
33.बड़हलगंज द्वितीय-मनोज तिवारी
34.गगहा द्वितीय-बैजनाथ
35.गगहा तृतीय-तपेश्वर प्रसाद
पढ़ते रहिए www.up80.online यूपी पंचायत चुनाव: 4 चरणों में होगा मतदान, 15 अप्रैल से मतदान शुरू
36.गगहा एवं बांसगांव-बिंदू देवी
37.बांसगांव प्रथम-पुष्पा देवी
38.बांसगांव द्वितीय-आचार्य शंकर प्रसाद
39.कौड़िराम प्रथम-सत्यपाल साही
40.कौड़िराम तृतीय-अरविंद कुमार रावत
41.कौड़िराम एवं ब्रह्मपुर-अनूप साहनी
42.ब्रह्मापुर प्रथम-चंद्रशेखर यादव
43.ब्रह्मापुर द्वितीय-अनवर अली
44.ब्रह्मापुर तृतीय-सुनीता देवी
45.ब्रह्मापुर खोराबार-राजेंद्र यादव
46.खोराबार प्रथम-रिंकू देवी
47.खोराबार द्वितीय-बिंदू कुमारी
48.सरदार नगर प्रथम-देवी जायसवाल
49.सरदार नगर द्वितीय-सिद्धार्थ सिंह
50.सरदार नगर तृतीय-अंगद पासवान
भदोही:
1.भदोही प्रथम-सीता सती
2.भदोही द्वितीय-विनोद सोनकर
3.भदोही तृतीय-नीतू सिंह
4.भदोही पंचम-राजबहादुर सिंह
5.अभोली प्रथम-त्रिलोकी नाथ बिंद
6.अभोली व ज्ञानपुर-संजीव मौर्य
7.ज्ञानपुर प्रथम-नन्हेलाल
8.ज्ञानपुर द्वितीय-महेश कुमार यादव
9.डीघ द्वितीय-नीलू उपाध्याय
10.डीघ तृतीय-पवन कुमार तिवारी
11.औराई प्रथम-ललिता यादव
12.औराई द्वितीय-मीरा देवी
13.औराई तृतीय-राजकुमार
14.औराई चतुर्थ-सतीश चंद्र पाठक
15.औराई पंचम-विमला देवी
16.औराई षष्टम-शकुंतला
पढ़ते रहिए www.up80.online पंचायत चुनाव: हिस्ट्रीशीटरों एवं जिला बदर अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजर