यूपी80 न्यूज, लखनऊ
बलिया जनपद के बेल्थरारोड Belthra Road में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS द्वारा सोमवार को मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में समरसता सहभोज कार्यक्रम का आयोजन राधिका मैरिज हॉल के प्रांगण में संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में नगर एवं खंड के कार्यकर्ता व संघ के शुभचिंतक एवं नगरवासी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीनाथजी पीठ-रसड़ा के पीठाधीश्वर महंत कौशलेंद्र गिरि रहे। कार्यक्रम में बौद्धिक,गोरक्ष प्रांत के सह प्रांत कार्यवाह विनय जी ने दिया।
विनय जी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने शताब्दी वर्ष को पूर्ण करने जा रहा है। कहा कि संघ का हमेशा से उद्देश्य रहा है व्यक्ति निर्माण करना। व्यक्ति के अंदर समाज व राष्ट्र के प्रति देश भक्ति, कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने कार्यों को करने की प्रेरणा व्यक्ति के अंतर्मन में जागृत करना। उन्होंने समरसता सहभोज के अवसर पर कहा कि समाज में व्याप्त जात-पात, ऊंच-नीच का भेदभाव मिटाकर समाज को मजबूत बनाने के लिए आगे आना चाहिए। भारत की तरफ आज समूचा विदेश देख रहा है, भारत की प्रगति को देख रहा है और उसकी सराहना भी कर रहा है। इस कार्यक्रम में जिला प्रचारक अनुज, खंड संघचालक शारदा पांडेय,नगर संघचालक विनय सिंह, डॉ अमित, नगर प्रचारक नवीन, अजय पटेल, जोगिंदर चौहान, हेमंत, सह नगर कार्यवाह विजय प्रताप, पवन, जिला प्रचार प्रमुख डॉ आलोक गिरि एवं ढेरों संख्या में नगर के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
