यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ/नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर Om Prakash Rajbhar एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान Dara Singh Chauhan ने नये साल के अवसर पर गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह Amit Shah से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी। इस मुलाकात से एक बार फिर इन दोनों नेताओं के उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बनने की चर्चा शुरू हो गई है।
हालांकि ओम प्रकाश राजभर ने इस मुलाकात को आगामी लोकसभा चुनाव व राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के प्रस्ताव पर चर्चा के मद्देनजर बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है,
“आज नई दिल्ली में देश के यशस्वी गृह मंत्री माननीय अमित शाह जी से नव वर्ष पर आत्मीय मुलाकात हुई और उत्तर प्रदेश और बिहार की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति, लोकसभा चुनाव की तैयारियों सहित भर/राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल किये जाने के लिए प्रस्ताव यथा शीघ्र उत्तर प्रदेश सरकार से दिल्ली सरकार को रिपोर्ट मंगाने पर चर्चा हुई व बंजारा जाति के सामाजिक समस्याओं व गोंड,ख़रवार जाति के जातिप्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में सरकार द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र के शासनादेश का पालन कराकर जाति प्रमाण पत्र जारी कराने पर चर्चा हुई एवं वंचित शोषित वर्गों के हितों से जुड़े अहम विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई।”