सपा प्रमुख को नवरत्नों ने घेर रखा है, इनकी वजह से सरकार नहीं बन सकी: राजभर
यूपी80 न्यूज, मऊ
सुभासपा SBSP प्रमुख ओमप्रकाश राजभर Omprakash Rajbhar अपने बेबाक बयानों के लिए बार फिर सुर्खियों में हैं। पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने इस बार अखिलेश यादव Akhilesh Yadav पर निशाना साधते हुए उन्हें एयर कंडीशनर AC Room की हवा छोड़ घर से बाहर निकल कर लोगों व कार्यकर्ताओं से मिलने की नसीहत दी है। राजभर ने मऊ में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान यह बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि अखिलेश यादव को नवरत्नों ने घेर रखा है, इनकी वजह से ही प्रदेश में सरकार नहीं बन सकी। उन्होंने यह भी कहा कि लोग तो वोट देने के लिए तैयार थे, लेकिन वह खुद ही वोट लेने के लिए तैयार नहीं थे।
सुभासपा प्रमुख ने कहा कि अखिलेश यादव को एसी कमरे की आदत लग गई है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव से जब मुलाकात होगी तो उन्हें कहूंगा कि वह एसी कमरे से बाहर आकर लोगों के बीच जाएं।
हालांकि जब पूर्व मंत्री श्री राजभर से यह पूछा गया कि क्या आप की बात का अखिलेश यादव बुरा नहीं मानेंगे? तो राजभर ने कहा कि सच कड़वा होता है और मैंने कोई गलत बात नहीं कही है। उन्होंने कहा कि सपा नेता शिकायत करते हैं कि अखिलेश उनसे मिलते नहीं हैं। अखिलेश यादव को ज्यादा से ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों में जाना चाहिए। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सपा नेताओं के कहने पर वह यह बात कह रहे हैं, ताकि पार्टी और मजबूत हो और लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीत सकें।