यूपी80 न्यूज, वाराणसी
देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस Vande Bharat Express में अब स्लीपर कोच Sleeper Coach की भी सुविधा मिलेगी। इसके लिए अगले साल से काम शुरू हो जाएगा। वाराणसी दौरे पर पहुंचे रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को यह जानकारी दी।
रेल मंत्री ने कहा कि वंदेभारत ट्रेनों को लंबी दूरी के लिए भी चलाया जाएगा। फिलहाल वंदेभारत ट्रेनें जिन स्टेशनों से चलती हैं, रात में पुन: उन्हीं स्टेशनों पर वापस आ जाती हैं। अब राजधानी एक्सप्रेस की तर्ज पर वंदेभारत ट्रेन भी चलेगी। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे को 400 वंदेभारत ट्रेन चलाने का लक्ष्य दिया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए रेलवे तेजी से काम कर रहा है।
काशी तमिल संगमम एक्सप्रेस चलेगी:
जल्द ही काशी से तमिलनाडु से काशी तमिल संगमम एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी। शुक्रवार को रेलमंत्री ने इसकी घोषणा की थी। यह ट्रेन रोजाना चलेगी।