पोर्न साइट्स पर रोक लगाने के लिए नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी
नई दिल्ली, 16 दिसंबर
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पोर्न साइट पर बैन लगाने की मांग की है। उधर, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी खुलेआम बिक रही अश्लील साहित्यिक सामग्री पर रोक लगाने की मांग की है। निर्भया की 7वीं बरसी के मौके पर दोनों नेताओं ने यह महत्वपूर्ण मांग की है।
नीतीश कुमार ने इंटरनेट पर पोर्न साइट्स (अश्लील वेबसाइट) और अन्य अनुचित सामग्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि इंटरनेट पर लोगों की असीमित पहुंच के कारण बड़ी संख्या में बच्चे एवं युवा अश्लील, हिंसक एवं अनुचूत सामग्री देख रहे हैं। इसकी वजह से समाज पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
यह भी पढ़िए: पीके पर बरसें आरसीपी, बोले, “अनुकंपा पर आने वाले पार्टी से कर रहे हैं गद्दारी”
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लिखा है कि कई मामलों में इस तरह की सामग्री का उपयोग ऐसे अपराधों के कारक के रूप में सामने आए हैं। इस तरह की सामग्री के दीर्घकालीन उपयोग से कुछ लोगों की मानसिकता नकारात्मक रूप से प्रभावित हो रही है। इससे कई तरह की सामाजिक समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं और महिलाओं के प्रति अपराध में वृद्धि हो रही है। उन्होंने मांग की है कि इस तरह के अपराधों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को भी कड़े निर्देश दिए जाए।
यह भी पढ़िए: अनुप्रिया पटेल उन्नाव मामले पर बरसी, कहा, “पूरा सिस्टम फेल हुआ”
उधर, एक निजी चैनल पर अपनी बात रखते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि खुले में बिक रही अश्लील साहित्यिक सामग्री पर रोक लगायी जाए। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री जी को मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलानी चाहिए। इस गंभीर समस्या के लिए हम केवल किसी एक पार्टी अथवा सरकार को दोषी नहीं ठहरा सकते हैं। यह एक वैश्विक मामला है। इस पर हम सभी को एकजुट होकर पार्टी लाइन से ऊपर उठकर चिंतन करने की जरूरत है।