500 से अधिक कोरोना केस वाले जिलों में नाइट कफ्र्यू लगाने की छूट
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी लखनऊ सहित वाराणसी एवं कानपुर में नाईट कफ्र्यू लगाने का फैसला लिया गया है। इन शहरों में 8 अप्रैल से रात्रि 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कफ्र्यू लगाया जाएगा। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 13 अति प्रभावित जनपदों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की और निर्देश दिया कि जिन जिलों में 500 से अधिक कोरोना के मामले हैं, वहां पर 8 अप्रैल से रात्रि 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कफ्र्यू लगाने के लिए डीएम विचार करें। सीएम योगी ने यह भी कहा कि भीड़ वाली जगह चिन्हित करें और नियमों का सख्ती से पालन कराएं।
सीएम योगी के निर्देश के बाद लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने कोरोना से बचाव हेतु लखनऊ के शहरी इलाकों में 8 अप्रैल से नाइट कफ्र्यू लगाने का आदेश जारी कर दिया हैं। इसी तरह कोराना प्रभावित कानपुर और वाराणसी के डीएम ने भी नाइट कफ्र्यू लागू करने का फैसला किया है।
15 अप्रैल तक बंद रहें गे शिक्षक संस्थान:
अब प्रदेश के सभी सरकारी, गैर सरकारी अथवा निजी विद्यालय, महाविद्यालय एवं कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। हालांकि जिन शिक्षण संस्थानों में परीक्षाएं एवं प्रैक्टिकल चल रहे हैं, वहां पर कोविड 19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए एक्जाम अथवा प्रैक्टिकल चलते रहेंगे।
बगैर मास्क हो सकती है कार्यवाही:
यदि कोरोना से बचाव हेतु आप मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं तो पुलिस आपके खिलाफ कार्यवाही कर सकती है। इसलिए मास्क पहनने के बाद ही घर से बाहर निकलें। पुलिस हर चौराहे एवं मुख्य मार्गों पर मास्क को लेकर वाहनों की जांच करेगी।
आवश्यक सूचना:
लखनऊ नगर निगम क्षेत्र में 16 अप्रैल की सुबह तक नाइट कफ्र्यू लागू रहेगा।
-आवश्यक वस्तुओं को लाने-ले जाने की छूट रहेगी।
-फल, सब्जी, दूध, पेट्रोल-डीजल और दवाओं की आपूर्ति जारी रहेगी।
-रात्रिाकालीन शिफ्ट में काम करने वाले सरकारी व अर्ध सरकारी संस्थानों के कर्मचारियों एवं आवश्यक वस्तुओं के आवागमन की छूट रहेगी।
-एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन जाने वाले लोग अपना टिकट दिखाकर आ सकते हैं अथवा जा सकते हैं।