रात्रि 9 बजे से 6 बजे तक आवागमन बंद, आवश्यक सेवाओं से संबंधित आवागमान रहेगा जारी
यूपी80 न्यूज, बलिया/जौनपुर
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बलिया, बाराबंकी और जौनपुर जनपद में नाइट कफ्र्य लगा दिया गया है। रात्रि कफ्र्यू को सख्ती से लागू करने के लिए रात में वरिष्ठ अधिकारी भी क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। इससे पहले प्रदेश के वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ और कानपुर में नाइट कफ्र्यू लगाया जा चुका है।
तीनों जनपदों में नाइट कफ्र्यू रात्रि 9 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर किसी भी प्रकार के आवागमन पर रोक रहेगी। प्रशासन ने यह भी कहा है कि नाइट कफ्र्यू के पालन को लेकर प्रशासन सख्ती से पेश आएगा। रात्रि 9 बजे के बाद सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे और सड़कों पर लोग नहीं निकलेंगे।
बलिया में डीएम अदिति सिंह ने कहा है कि किसी भी वैवाहिक अथवा सामाजिक समारोह के दौरान बंद हाल अथवा कमरों में क्षमता का 50 परसेंट अथवा 100 से अधिक लोग इकट्ठा नहीं होंगे। इसी तरह किसी खुले स्थान पर आयोजित कार्यक्रम में निर्धारित क्षमता से 50 परसेंट अथवा 200 से अधिक लोग एकत्रित नहीं होंगे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। मास्क और सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था अनिवार्य होना चाहिए।
बाराबंकी के डीएम डॉ.आदर्श सिंह ने कहा है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से सुरक्षा के लिए दिनांक 10 अप्रैल से 16 अप्रैल तक प्रतिदिन रात्रि 9 बजे से प्रात: 6 बजे तक संपूर्ण जनपद में रात्रिकालीन प्रतिबंध, कुछ छूटों के साथ, लागू रहेगा।