2000 से ज्यादा कोरोना के एक्टिव मामलों वाले जिले में लागू होगा नाइट कफ्र्यू Night Curfew
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर सहित 10 जिलों में नाइट कफ्र्यू Night Curfew in Uttar Pradesh लगाने का आदेश दिया है। इन जिलों में रात्रि 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कफ्र्यू लागू रहेगा। इसके अलावा अब जिन जिलों में 2000 से ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस पाए जाएंगे, वहां पर नाइट कफ्र्यू लगाया जाएगा।
प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 22439 नए मामले आए हैं। प्रदेश में 129848 कोरोना के एक्टिव मामले आ चुके हैं। इनमें से 66528 लोग होम आइसोलेशन में हैं।
इन 10 जिलों में नाइट कफ्र्यू लागू:
लखनऊ
प्रयागराज
वाराणसी
कानपुर
गौतमबुद्ध नगर
गाजियाबाद
मेरठ
गोरखपुर
झांसी
बरेली
बलिया
10वीं व 12वीं बोर्ड एक्जाम स्थगित:
योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश बोर्ड के 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी है। अब बोर्ड की परीक्षाएं 20 मई के बाद होंगी। इसके अलावा 1 से 12वीं तक के स्कूल और कॉलेज 15 मई तक के लिए बंद कर दिए गए हैं।