नई टीम में ब्रजेंद्र प्रताप सिंह पुन: राष्ट्रीय प्रवक्ता व वरिष्ठ अधिवक्ता तेजबली सिंह विधि मंच का राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर शामिल
लखनऊ, 7 नवंबर
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा कि 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ता अभी से जुट जायें। गुरुवार को लखनऊ में आयोजित अपना दल (एस) की मासिक बैठक में श्रीमती पटेल ने अपनी टीम में कुछ पदाधिकारियों एवं 26 जिलों के जिलाध्यक्षों की घोषणा की। श्रीमती पटेल ने राष्ट्रीय प्रवक्ता के तौर पर ब्रजेंद्र प्रताप सिंह को पुन: शामिल किया। पार्टी की पिछली बैठक में राजेश पटेल को राष्ट्रीय प्रवक्ता के तौर पर नियुक्त किया गया। पार्टी में फिलहाल दो राष्ट्रीय प्रवक्ता अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे। इनके अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता तेजबली सिंह को विधि मंच का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। तेजबली सिंह अब तक विधि मंच का प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थें।

यह भी पढ़िए: प्रतापगढ़ में अपना दल (एस) की जीत, ओवैसी की पार्टी का बेहतर प्रदर्शन मंथन का विषय
इन जिलाध्यक्षों की हुई नियुक्ति:
1.प्रयागराज (गंगापार) : भानु प्रताप पटेल
2.प्रयागराज (यमुनापार) :श्री ब्रजेश पटेल
3.फतेहपुर :श्री रविंद्र पटेल
4.आजमगढ़ :श्री श्याम विजय पटेल
5.अम्बेडकर नगर : श्री महेश पटेल
6.सुल्तानपुर : श्री अविनाश पटेल
7.बहराइच : श्री गिरीश पटेल
8.श्रावस्ती : श्री महेंद्र पटेल
9.कन्नौज : श्री दिनेश कटियार
10.फरूर्खाबाद : श्री जितेंद्र कटियार
11.लखनऊ ग्रामीण : श्री शैलेंद्र पटेल
12.रायबरेली : श्री पवन कुमार वर्मा
13.झांसी : श्री शिव कुमार सोलंकी
यह भी पढ़िए: जैदपुर में बेनी का जलवा कायम, स्वतंत्रदेव सिंह व योगी हुए फेल
14.कानपुर ग्रामीण : श्री प्रदीप कटियार
15.उन्नाव : श्री अमरेश पटेल
16.मेरठ : श्री सुधीर पवार
17.बिजनौर : श्री जैकी-उल-नासिर
18.बरेली : श्री आनंद मोहन पटेल
19.कानपुर नगर : श्री नवीन श्रीवास्तव
20.लखीमपुर : श्री राजीव पटेल
21.रामपुर : चौ.धनवीर सिंह सिंधू
22.मुरादाबाद : पं.श्री विजय शर्मा
23.गोण्डा : श्री राकेश वर्मा
24.कौशांबी : श्री कामता पटेल
25.वाराणसी : डॉ.नरेंद्र पटेल
26.भदोही : जटा शंकर बिंद
यह भी पढ़िए: पिंटू पटेल के परिजनों से स्वतंत्रदेव सिंह के न मिलने से पटेल समाज नाराज