कभी भी जारी हो सकती है अधिसूचना
यूपी80 न्यूज, बलिया
नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना कभी भी जारी हो सकती है और नगर निकाय चुनाव की दावेदारी करने वाले भावी प्रत्याशी जनता को लुभावने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। बेल्थरा रोड कस्बे में नगर निकाय चुनाव में दावेदारी प्रस्तुत करने वाले भावी प्रत्याशी भी भंडारे के माध्यम से अपने दमखम का प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। भंडारे में उमड़ी भीड़ को भी भावी प्रत्याशी आगामी निकाय चुनाव में अपनी स्थिति से जोड़ कर देख रहे हैं।
बेल्थरा रोड नगर स्थित बीबीडी स्मार्ट बाजार के एमडी प्रवीण नारायण द्वारा गुरुवार की रात मां दुर्गा के महाप्रसाद (भंडारे) का आयोजन किया गया। भंडारा में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
बता दें कि बेल्थरारोड में दुर्गा पूजा के पश्चात पूजा समिति के सदस्यों द्वारा भंडारे का प्रचलन वर्षों पूर्व से चलता आ रहा है। ऐसे में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के एक माह बाद तक विभिन्न पूजा कमेटियों द्वारा भंडारे का आयोजन किया जाता है। वर्षों पूर्व से चल रही यह परम्परा आज भी कायम है। अलबत्ता पहले प्रसाद के रूप में खिच्चड़ चढ़ाने का प्रावधान रहा, परन्तु वर्तमान समय में यह पूड़ी सब्जी व अन्य लजीज व्यंजनों में तब्दील हो गया।
भंडारे में सहयोगी के रूप में लालचंद कुशवाहा, कृष्णा गोलू, मनीष मंगल, बड़ा आलोक, छोटा आलोक, बबलू, अकरम, राजेश चौरसिया, रिंकू, धर्मेंद्र, सत्येंद्र कुशवाहा, सत्यम, तारकेश्वर, संतोष पतंजलि, नंदकिशोर शर्मा, चंदन गोलू गुड़ वाले, शिवम, रमेश, अजय, अभिषेक, गोलू, अमित कुशवाहा, झाबर, संजय, अनिल, संजय सोनू, आशीष जायसवाल एवं नगर के व्यवसाई शामिल रहे।