यूपी80 न्यूज, लखनऊ
समाजवादी छात्र सभा ने आज नीट, नेट परीक्षाओं में पेपर लीक और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की कार्यप्रणाली के खिलाफ लखनऊ में विरोध- प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के चलते विक्रमादित्य मार्ग पर पुलिस ने रास्ता बंद कर दिया।
सपा छात्र सभा के सदस्य सपा कार्यालय से लोक भवन की ओर जुलूस निकाल रहे थे। वे काले झंडे लिए हुए और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ रहे थे। जुलूस विक्रमादित्य मार्ग पर पहुंचा, पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इसे लेकर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई। पुलिस ने सपा छात्र सभा के कई पदाधिकारियों को हिरासत में लिया। प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते रहे और अपनी मांगों को जोरदार तरीके से प्रस्तुत करते रहे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को ईको गार्डन भेज दिया। पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदर्शन सरकार की विफलताओं को उजागर करने के लिए था, वे अपने छात्रों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि नीट और नेट जैसी परीक्षाओं में पेपर लीक की घटनाएं बार -बार हो रही हैं, जिससे छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ रहा है। उन्होंने एजेंसी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए इसे सुधारने की मांग की। वे इस मुद्दे को लेकर जल्द ही और बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे अपने विरोध को और तेज करेंगे।