10 नवंबर तक क्रमिक अनशन करेंगे कर्मचारी
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ ने घोषणा की है कि इस बार महासंघ दीपावली का त्यौहार सामूहिक तौर से नहीं मनाएगा। महासंघ ने यह निर्णय नगर विकास विभाग के आला अधिकारियों से हुई बैठक के बाद लिया है। साथ ही, महासंघ ने 17 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक प्रत्येक कार्यदिवस मे दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक महासंघ की लखनऊ नगर निगम ईकाई के मुख्यालय पर प्रदेश की सभी ईकाईयों के कम से कम 5 प्रतिनिधि क्रमवद्ध क्रमिक अनशन करेंगे।

महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को सत्यप्रकाश पटेल, विशेष सचिव नगर विकास एवं अपर निदेशक स्थानीय निकाय आदि के साथ बैठक की। बैठक में 10 सूत्रीय लम्बित मांग पत्र को लेकर चर्चा हुई, जिसमें प्रमुख रूप से 02 बिन्दुओं 1- अकेन्द्रियत कर्मचारियों की सेवा नियमावली और 31 दिसम्बर, 2001 तक दैनिक वेतन, संविदा तथा तदर्थ (धारा 108) पर कार्यरत कर्मचारियों का विनियमितीकरण पर बृहत रूप से चर्चा हुई तथा अकेद्रियत सेवा नियमावली बनाये जाने हेतु कमेटी का गठन एवं विनियमितीकरण हेतु निदेशक स्थानीय निकाय द्वारा प्रदेश की इकाईयों द्वारा 9 अक्टूबर को समयबद्ध/ तत्काल निदेशालय की ई-मेल आई.डी. पर सूचना उपलब्ध कराने के आदेश जारी किया गया एवं शेष बिन्दुओं पर कोई चर्चा नही हुई।
इन परिस्थितियों मे महासंघ की प्रदेश कार्यसमिति के निर्णयानुसार पूर्व घोषित आन्दोलन के तारतम्य में अगले चरण मे 17 अक्टूबरसे 10 नवम्बर, 2025 तक प्रत्येक कार्यदिवस में दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक महासंघ की लखनऊ नगर निगम ईकाई के मुख्यालय पर प्रदेश की सभी ईकाईयों के कम से कम 5 प्रतिनिधि क्रमवद्ध क्रमिक अनशन एवं महासंघ द्वारा 10 नवम्बर तक पूर्ववत काला फीता बाँधकर निकाय के कर्मचारियों के द्वारा उ0प्र0 सरकार व उ0प्र0 शासन/नगर विकास विभाग का ध्यानाकर्षण के रूप मे कराता रहेगा यह भी निर्णय लिया गया है कि इस वर्ष दीपावली पर्व महासंघ सामूहिक रूप से नहीं मनायेगा।
महासंघ द्वारा पुनः प्रमुख सचिव नगर विकास को पत्र प्रेषित करते हुए मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री महोदय को भी अवगत कराते हुए अनुरोध किया है कि समय रहते प्रदेश के निकाय कर्मचारियों की पूर्व से प्र्रेषित/लम्बित सेवा सम्बन्धी व अन्य मांगों का समाधान/शासन स्तर पर पूर्व हुई बैठकों में लिये गये निर्णयों के आदेश निर्गत कराने हेतु सम्बन्धित को आदेशित करने की कृपा करे अन्यथा प्रदेशव्यापी कार्यबन्दी हेतु महासंघ विवश होगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी उप्र सरकार/ शासन/नगर विकास विभाग की होगी।
आज की बैठक मे प्रमुख रूप से महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार मिश्र लखनऊ, प्रदेश महामंत्री रमाकांत मिश्र कानपुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय बाघमार, सै0 कैसर रजा, अवध क्षेत्र के अध्यक्ष राम कुमार रावत, अपर निदेशक स्थानीय निकाय ऋतु सुहास सहित अन्य नगर विकास व निदेशालय के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: पुलिस की तत्परता से अचेतावस्था में पड़े वृद्ध की बची जान
पढ़ते रहिए: कैसे पहुंचे बाबा धाम, बस, ट्रेन, टैक्सी अथवा फ्लाइट












