सपा अध्यक्ष ने कहा- भाजपा विज्ञापनों में ही ‘विकास उत्सव’ मना रही है
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
“पिछले 7 महीनों में उत्तर प्रदेश में 12 हजार से ज्यादा लोगों की सड़क के गड्ढों की वजह से जानें गई हैं।” यह आरोप समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लगाया है। अखिलेश यादव ने कहा है कि साढ़े चार साल का कार्यकाल पूरा होने पर भाजपा विज्ञापनों में ही ‘विकास उत्सव’ मना रही है। जनता में कहीं न उत्सव का माहौल है और न ही सरकारी उपलब्धियों की चर्चा है।
अखिलेश यादव ने कहा है कि 2022 में किसान, व्यापारी, महिला, नौजवान सब मिलकर भाजपा को विदाई देंगे। जनता भाजपा को सत्ता से बाहर करने का मूड बना चुकी है। श्री यादव ने कहा कि लखनऊ हो या गोरखपुर, वाराणसी हो या कानपुर, बरेली हो या अयोध्या हर जगह टूटी गड्ढामुक्त सड़कें दिखाई देती हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि पूर्व उत्तर प्रदेश के 10 जिलों को सीधे राजधानी लखनऊ से जोड़ने वाले समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे जिसका शिलान्यास समाजवादी सरकार में हो चुका था इसका उद्घाटन से पहले ही इसमें दरारें आ गई हैं। वाराणसी शहरी क्षेत्र की 50 फीसदी सड़कें खराब हैं। गोरखपुर में भी सड़कें उखड़ी हुई हैं। खुद राजधानी लखनऊ के शहीद पथ पर 500 से ज्यादा गड्ढे भाजपा सरकार की विकास की तस्वीर बयां कर रहे हैं।