यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Narendra Modi का जलवा बरकरार है। राजस्थान, मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ में कांग्रेस Congress का सुपड़ा साफ हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीनों राज्यों में कमल Lotus खिल गया है। कांग्रेस को केवल तेलंगाना से संतोष करना पड़ा है।
मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिल गया है। मध्यप्रदेश में भाजपा प्रचंड बहुमत पाकर 163 सीटें जीतने में सफल रही। वहीं, राजस्थान में भाजपा को 115 सीटों पर जीत मिली और छत्तीसगढ़ में भाजपा 54 सीटों पर कमल खिलाकर सत्ता में वापस आ गई है।
राज्य – भाजपा – कांग्रेस – अन्य
मध्यप्रदेश- 163 -66 -01
राजस्थान- 115 -69 -15
छत्तीसगढ़- 54 -35 -01
तेलंगाना -08 -64 -बीआरएस 39 और अन्य 08
पीएम मोदी ने इस जीत को 2024 में जीत की गारंटी बताया:
जीत के बाद बीजेपी हेडक्वार्टर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने इसे 2024 की जीत की गारंटी का संकेत कहा है। पीएम मोदी ने कहा, “आपके सपने मेरे देशवासियों आपके सपने मेरा संकल्प है। आपके सपनों को पूरा करने के लिए मेरा संकल्प है, मेरी साधना भी है।”
इंडिया गठबंधन के अस्तित्व पर सवाल:
उधर, तीन राज्यों में मिली करारी हार के बाद इंडिया गठबंधन के अस्तित्व पर सवाल उठने लगा है। गठबंधन के कई घटक दलों ने अकेले चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस की आलोचना की है। जदयू नेता केसी त्यागी ने इसे इंडिया गठबंधन नहीं, बल्कि कांग्रेस की हार बताया है।