यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
चुनावी वर्ष में देशवासियों को महंगाई से निजात दिलाने के लिए रक्षा बंधन के अवसर पर मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय कैबिनेट Modi Cabinet ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर LPG Cylinder पर 200 रुपए की सब्सिडी देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी दी।
आम जनता को 200 रुपए की सब्सिडी के अलावा उज्जवला योजना के लाभार्थियों को पहले से मिल रही 200 रुपए की सब्सिडी के अतिरिक्त अलग से 200 रुपए की सब्सिडी देने का फैसला किया है। अर्थात उज्जवला योजना के लाभार्थी को एक गैस सिलेंडर पर 400 रुपए की छूट दी जाएगी।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में देश की 75 लाख महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन देने का निर्णय लिया गया। उन्हें पाइप और चूल्हा भी फ्री दिये जाएंगे।