यूपी80 न्यूज, लखनऊ
मैनपुरी लोकसभा, रामपुर और खतौली विधानसभा उपचुनाव के बाद विधान परिषद की पांच सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर एक बार फिर बीजेपी और समाजवादी पार्टी आमने-सामने हैं। दोनों दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इन सीटों पर 30 जनवरी को चुनाव है, लेकिन निर्दलीय और शिक्षक संघ गुट से उम्मीदवार के उतरने से मुकाबला और रोचक हो गया है।
विधान परिषद की पांच सीटों में तीन स्नातक और दो शिक्षक सीटें हैं। भाजपा ने तीनों स्नातक सीटों पर मौजूदा विधान परिषद के सदस्यों को दोबारा से मौका दिया है। नगर निकाय चुनाव से पहले पांच एमएलसी सीटों के लिए 30 जनवरी को चुनाव होंगे, जिसके लिए दो शिक्षक और तीन स्नातक कोटे की एमएलसी सीटों के लिए भाजपा और सपा ने अपने-अपने पत्ते खोल दिए हैं। मुकाबला और रोचक होगा। बीजेपी के सामने अपनी जीती हुई सीटों को बचाए रखने की चुनौती है तो वहीं दूसरी ओर सपा कब्जा जमाने को आतुर है।
भाजपा के उम्मीदवार:
कानपुर खण्ड स्नातक क्षेत्र से अरुण पाठक
मुरादाबाद-बरेली खण्ड स्नातक क्षेत्र से जयपाल सिंह व्यस्त,
गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक क्षेत्र से देवेन्द्र प्रताप सिंह
इलाहाबाद झांसी खण्ड शिक्षक क्षेत्र से डा. बाबूलाल तिवारी
कानपुर खण्ड स्नातक क्षेत्र से वेणु रंजन भदौरिया
पढ़ते रहिए www.up80.online एमएलसी चुनाव: स्नातक की तीन व शिक्षक खंड की दो सीटों के लिए तारीख का ऐलान
गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक सीट से देवेंद्र प्रताप सिंह, कानपुर-खंड स्नातक सीट से अरुण पाठक और बरेली-मुरादाबाद स्नातक सीट पर जय पाल सिंह व्यस्त एमएलसी हैं। यह तीनों सीटें बीजेपी के पास हैं और पार्टी ने तीनों को एक बार फिर से मैदान में उतारा है। इलाहाबाद-झांसी शिक्षक सीट माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट और कानपुर शिक्षक सीट माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट के पास है। बीजेपी पांचों सीटें जीतने की कवायद में तो सपा सेंधमारी की जुगत में है।
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी:
एमएलसी चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी पहले ही घोषित कर दिए थे।
स्नातक कोटे की गोरखपुर-फैजाबाद सीट से करुणाकांत मौर्य
मुरादाबाद-बरेली सीट से शिव प्रताप सिंह
कानपुर-उन्नाव स्नातक सीट से कमलेश यादव
शिक्षक कोटे की इलाहाबाद-झांसी सीट से एसपी सिंह
कानपुर-उन्नाव सीट से प्रियंका
सपा हर जिले में दो नेताओं को अपने उम्मीदवारों के जिताने का जिम्मा सौंपा है। अब लड़ाई रोचक होगी। बीजेपी अपनी सीटे बचाने की तो सपा को छीनने की जुगत में हैं। 30 जनवरी को चुनाव होगा।