यूपी80 न्यूज, गाजीपुर
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आज के दौरे एक तरह से मिशन 2024 की दिशा में पहला कदम है। गाजीपुर से शंखनाद कर दिया है। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा सरकार ने कमर कस ली है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गाजीपुर पहुँचकर पहाड़ी बाबा आश्रम में प्रार्थना की। जेपी नड्डा ने आज रिटायर्ड फौजियों से बात की और उनके सुझाव भी सुने।
भूतपूर्व सैनिकों से बात करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भारत की फौज दुनिया की ताकतवर फौजों में मानी जाती है। ये सिर्फ व्यवस्थाओं में ही नहीं बल्कि ताकत में भी है। हर प्रकार के संकट के समय आपने अपने जीवन को तत्परता से उसमे लगाया है। इस कारण आज हम सुरक्षित हैं। वही आईटीआई ग्राउंड में सार्वजनिक रैली में भाजपा के राष्ट्रीय प्रदेश जेपी नड्डा ने कहा कि प्रजातंत्र में मतों का सही प्रयोग बहुत महत्वपूर्ण है। गलत जगह अगर बटन दब जाए तो माफिया राज आ जाता है। सही जगह बटन दब जाए तो मेडिकल कॉलेज आ जाता है। आज 4 लेन की वाराणसी-गाजीपुर हाईवे और उसी तरह विकास के नए आयाम इसलिए संभव हुए हैं क्योंकि आपने दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लिए सही बटन दबाया और डबल इंजन की सरकार उत्तर प्रदेश में खड़ी कर दी। आज मैं कह सकता हूं कि गाजीपुर का विकास कभी भी पीछे नहीं हुआ।
जेपी नड्डा ने गाजीपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर हमला बोला। जेपी नड्डा ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश छलांग लगाता हुआ आगे बढ़ रहा है। अखिलेश सरकार के दौरान जब हम पैसा देते थे तो नीचे कटोरे में छेद था, पैसा कहीं और निकल जाता था। उन पैसों से जमीन पर काम नहीं होता था। जेपी नड्डा ने कहा कि आज गांवों की तस्वीर भी बदली है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से गरीब, शोषित, वंचित, पीड़ित, और दलित को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है। एक समय था, जब देश के प्रधानमंत्री कहते थे कि मैं यहां से एक रुपया भेजता हूं, 15 पैसे पहुंचते हैं 85 न जाने कहां चले जाते हैं? लेकिन आज डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर से माध्यम सालाना लाखों किसानों के खाते में 6000 हजार रुपये ट्रांसफर किए जा रहे हैं।