राजेश अग्रहरि, मीरजापुर
जनपद के जमालपुर थाना क्षेत्र के हसौली गांव के गरई नदी के पुल के पास रविवार की देर शाम जंगली जानवर दिखाई देने की सूचना पर ग्रामीण सकते में आ गए थे। ग्रामीणों की सूचना पर सोमवार की दोपहर बाद मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस विभाग की टीम ने जंगली जानवर को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चलाया। वन विभाग और पुलिस टीम के आने और जंगली जानवर को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चलाने की सूचना पर मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए।
लगभग एक घंटे तक टीम ने पुल के पास केले के खेत में और आस पास जंगली जानवर को पकड़ने के लिए सर्च किया, लेकिन सफलता नही मिली। खोज करने के लिए टीम ने काफी देर तक जंगली जानवर की तलाश की। केले के खेत के पास लगे प्याज के खेत में जंगली जानवर के पैर के निशान दिखाई दिए।

वन विभाग के दरोगा सीताराम ने बताया कि लकड़बघ्घा के पैर के निशान प्याज के खेत मे मिले हैं। खोजने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। लकड़बघ्घा ज्यादा खतरनाक नहीं है एवं दिन में छिपकर रहता है। एहतियात बरतने की ग्रामीणों को सलाह दी। इस दौरान प्रभारी थानाध्यक्ष रामज्ञान यादव, उपनिरीक्षक नसीम खान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।
