अखिल भारतीय बियार समाज ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रति जताया आभार
यूपी80 न्यूज, मिर्जापुर
अखिल भारतीय बियार समाज ने मिर्जापुर के जमलापुर ब्लाक के शेरवा में स्वतंत्रता सेनानी मंगल बियार स्मृति द्वार बनवाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है और इसके लिए अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल का आभार जताया है।
अखिल भारतीय बियार समाज के राष्ट्रीय महासचिव एवं अद की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य दिनेश बियार ने कहा कि लंबे समय से इसके लिए मांग उठाई जा रही थी। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं एमएलसी आशीष पटेल ने बियार समाज की मांग को गंभीरता से लिया और अपनी निधि से इस स्मृति द्वार का निर्माण कराया। उनकी इस पहल से बियार समाज गौरवान्वित है।
दिनेश बियार ने कहा कि बियार समाज की अपनी गौरवमयी परंपरा रही है। इस समाज ने कई क्रांतिकारी सेनानी दिए, जिन्होंने देश की आजादी में अपनी अहम भूमिका निभाई।
स्वतंत्रता सेनानी मंगल बियार का जन्म 23 जनवरी 1895 में सोनभद्र के घोरावल क्षेत्र स्थित कुसुम्हा गांव में एक सामान्य किसान भरत बियार के घर हुआ था। मंगल बियार बचपन से ही देश की स्वतंत्रता के लिए चिंतित रहते थे। सन 1941 में व्यक्तिगत सत्याग्रह एवं जेल भरो आंदोलन में भाग लेने के कारण उन्हें एक महीने का जेल और 5 रुपए जुर्माना लगा था, लेकिन जुर्माना अदा न करने के कारण उन्हें 15 दिन अतिरिक्त जेल की सजा काटनी पड़ी।