यूपी80 न्यूज, मीरजापुर
आईटीआई कॉलेज ITI college में 57 छात्रों का फर्जी एडमिशन Fake admission के नाम पर 12 लाख रुपए ठगी करने वाले अभियुक्त राजकुमार सिंह को मीरजापुर पुलिस Mirzapur police ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त राजकुमार सिंह जनपद के पड़री स्थित अजित कुमार सिंह आईटीआई कॉलेज का पूर्व प्रबंधक था। राजकुमार सिंह ने संयुक्त शिक्षा निदेशक का फर्जी मोहर लगाकर प्रवेश पत्र जारी किया था।
मिर्जापुर पड़री थाना क्षेत्र के अजित कुमार सिंह आईआईटी कालेज टेढ़ा का पूर्व प्रबंधक राजकुमार सिंह पर 2019-20 में आईआईटी कालेज में छात्रों का फर्जी तरीके से एडमिशन कराने का आरोप है। दरअसल, पड़री थाना क्षेत्र के अजित कुमार सिंह निजी आईटीआई कालेज में प्रबंधक पद पर नियुक्त राजकुमार सिंह को कालेज प्रशासन द्वारा हटा दिया गया था, जिसके बाद राजकुमार ने फर्जी तरीके से छात्रों से संपर्क कर उनको दाखिला दिलाने के नाम पर फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से 57 छात्रों का संस्था से फर्जी प्रवेश व परीक्षा कराने के नाम पर प्रत्येक छात्र से करीब 20-25 हजार शुल्क के रूप में लिया था। इस प्रकार करीब 12 लाख रुपये की जालसाजी कर वसूली की थी और फर्जी संयुक्त शिक्षा निदेशक का मोहर लगाकर प्रवेश पत्र उनको पकड़ा दिया। साथ ही इन छात्रों का परीक्षा भी करा दिया था। जबकि अधिकृत संस्था NCBT/SCBC द्वारा पोर्टल पर किसी भी अभ्यर्थी का प्रवेश पत्र जारी नहीं किया गया था, क्योंकि आई.टी.आई. संस्थान में किसी भी छात्र का नामांकन नहीं किया गया था।
इस संबंध में पड़री थाना में एक मुकदमा दर्ज कराया कराया गया था, जिसकी विवेचना की जा रही थी। विवेचना के बाद राजकुमार को गिरफ्तार किया गया है। इसका खुलासा पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार वार्ता में रविवार को किया।