गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात
यूपी80 न्यूज, मीरजापुर
मीरजापुर जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र के अघौली गांव में विवादित भूमि पर कूड़ा फेंकने को लेकर गुरुवार को दो पट्टीदारों के बीच हुए विवाद में जमकर लाठी-डंडे, ईंट पत्थर चले व फायरिंग हुई। इस खूनी विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 24 लोग घायल हो गए। इनमें से पांच लोगों को मंडलीय अस्पताल से उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने सीओ सदर शैलेंद्र त्रिपाठी संग घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। इस घटना के बाद गांव में भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई हैं।
देहात कोतवाली क्षेत्र के अघौली गांव निवासी ऊमानाथ पांडेय व रमेश पांडेय आपस में पट्टीदार हैं। चार बीघा भूमि को लेकर इनके बीच पिछले 18 सालों से विवाद चल रहा था। गुरुवार सुबह में उसी विवादित जमीन पर कूड़ा फेंकने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर चले एवं गोलियां भी चलीं। जिसकी वजह से गंभीर रुप से घायल धर्मेंद्र पांडेय उर्फ राजू पुत्र रघुवीर पांडेय की मंडलीय अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मारपीट में दोनों पक्षों से कुल 24 लोग जख्मी हो गए।
घायलों में एक पक्ष से विनोद, रमेश, ओमकार, राजू, निरंकार, अनूप, वल्ली, गोलू, किशन, अवधेश, शशि, मालतीन, इंदू और दूसरे पक्ष से जगदीश, रामू, श्यामू, बृजेश, वैभव, कमलेश, लकी समेत कुछ अन्य लोग शामिल हैं। है। प्राथमिक उपचार के बाद कमलेश, अभय, अभिषेक, रमेश व ओमकार की हालत गंभीर देख वाराणसी रेफर कर दिया गया।
बेटी की शादी से पहले ही पिता की मौत:
मृतक धर्मेंद्र पांडेय के तीन पुत्र प्रशांत, शशांक, श्रेयांश व तीन पुत्री श्रुति, शिखा व स्वाति हैं। शिखा की शादी 16 फरवरी को तय थी। लेकिन बेटी की शादी से पहले ही पिता की मौत हो गई।
एसडीएम कोर्ट में चल रहा है मामला:
इस मामले में एसपी संतोष कुमार मिश्रा का कहना है कि देहात कोतवाली के अघौली गांव में दो पट्टीदारों उमानाथ पांडेय व रमेश पांडेय के बीच भूमि विवाद है। जिसका मुकदमा एसडीएम कोर्ट में चल रहा है। इसी जमीन पर कूड़ा फेकने को लेकर सुबह विवाद हुआ। एक पक्ष रमेश पांडेय की ओर से फायरिंग की गई। फायरिंग में तीन लोग जख्मी हुए हैं। वहीं मारपीट में जख्मी एक व्यक्ति की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।