दो साल पहले विंध्याचल के पंडा ने लगाया था आरोप
यूपी80 न्यूज, मिर्जापुर
रंगदारी मांगने के एक मामले में पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा दोष मुक्त हो गए हैं। प्रथम अपर चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट ने रंगदारी मांगने के मामले में उन्हें दोष मुक्त कर दिया है। दो वर्ष पूर्व विंध्याचल के पंडा अवनीश मिश्रा ने विजय मिश्रा पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था। शुक्रवार को कचहरी परिसर छावनी में तब्दील हो गई थी।
वर्ष 2020 में विंध्याचल के पंडा अवनीश मिश्र ने बाहुबली विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था। इस मामले में मिर्जापुर न्यायालय में मुकदमा चल रहा था। शुक्रवार को मुकदमे की सुनवाई करते हुए प्रथम अपर चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने साक्ष्यों के अभाव में उन्हें दोषमुक्त कर दिया। पूर्व बाहुबली विधायक के अधिवक्ता आशुतोष अग्रवाल ने बताया कि पंडा के द्वारा लगाए गए आरोप में कोई साक्ष्य नहीं मिला।
