भाजपा ने 17 उम्मीदवारों की सूची जारी की, सरोजनी नगर से वीआरएस लेने वाले वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को दिया टिकट
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
भारतीय जनता पार्टी ने योगी सरकार की तेज-तर्रार महिला मंत्री स्वाति सिंह एवं विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित का टिकट काट दिया है। लखनऊ के सरोजनी नगर से वीआरएस लेकर भाजपा में शामिल होने वाले वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजराजेश्वर सिंह को एवं उन्नाव के भगवंत नगर से आशुतोष शुक्ला को उम्मीदवार घोषित किया है। भाजपा ने मंगलवार को 17 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी।



पार्टी ने केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर की पत्नी जया देवी को मलिहाबाद से एक बार फिर उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने लखनऊ पश्चिम से अंजनी श्रीवास्तव, लखनऊ कैंट से मंत्री बृजेश पाठक, मलिहाबाद से सीटिंग विधायक जया देवी, लखनऊ उत्तर से नीरज बोरा, लखनऊ मध्य से रजनीश गुप्ता, लखनऊ पूर्व से आशुतोष टंडन को उम्मीदवार घोषित किया है।
