गौतम स्थान रेलवे स्टेशन पर हो रहा निर्माण कार्य, कई गाड़ियों का रूट होगा परिवर्तित
यूपी80 न्यूज, वाराणसी
वाराणसी मंडल के छपरा-बलिया रेल खंड के दोहरीकरण के परिप्रेक्ष्य में गौतम स्थान रेलवे स्टेशन पर प्री-नान इंटरलॉक एवं नॉन इंटरलॉक कार्य कराए जाने की वजह से 17 दिसंबर से 25 दिसंबर तक कई गाड़ियां निरस्त रहेंगी एवं कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन और रि-शिड्यूलिंग किया जाएगा।
ये गाड़ियां रहेंगी निरस्त:
छपरा से 18 दिसंबर को चलने वाली 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी
दिल्ली से 19 दिसंबर को चलने वाली 15116 दिल्ली छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी
छपरा से 25 दिसंबर को चलने वाली 05135 छपरा-औड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी
सीवान से 25 दिसंबर को चलने वाली 05146 सीवान-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
मार्ग परिवर्तन:
जय नगर से 17, 19 एवं 24 दिसंबर को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया-मऊ के स्थापन पर परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलाई जाएगी।
इसी तरह अमृतसर से वापसी में 17,19, 22 एवं 24 दिसंबर को 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी मऊ-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।
-नई दिल्ली से 16 एवं 18 से 23 दिसंबर तक चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जाएगी।
-दरभंगा से 18 एवं 25 दिसंबर को चलने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया-मऊ के स्थान पर छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलायी जाएगी।
-अहमदाबाद से 22 दिसंबर को चलने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मऊ-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जाएगी।
-15232 गोंडिया-बरौनी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जाएगी।
-23 दिसंबर को चलने वाली 19305 डॉ.अंबेडकर-कामाख्या एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जाएगी।
शार्ट टर्मिनेशन:
-सूरत से 15 से 24 दिसंबर तक चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस बलिया में शार्ट टर्मिनेट की जाएगी एवं बलिया से छपरा के मध्य निरस्त रहेगी।
इसी तरह छपरा से 17 से 25 दिसंबर तक चलने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस बलिया से चलायी जाएगी एवं यह गाड़ी छपरा से बलिया के मध्य निरस्त रहेगी।
-सियालदह से 16 से 24 दिसंबर तक चलने वाली 13105 सियालदह – बलिया एक्सप्रेस छपरा स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट की जाएगी। यह गाड़ी छपरा से बलिया के मध्य निरस्त रहेगी।
-बलिया से 17 दिसंबर से 25 दिसंबर तक चलने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस छपरा स्टेशन से चलायी जाएगी।