सगड़ी से डॉ.एचएन पटेल, मझवां से डॉ.विनोद बिंद, मड़ियाहूं से डॉ.आरके पटेल लड़ रहे हैं चुनाव; मरीजों का इलाज करने वाले इन चिकित्सकों की धड़कनें बढ़ा रहा है जनता-जनार्दन का मूड
यूपी80 न्यूज, वाराणसी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान में कई ऐसे चेहरे हैं, जो पेशे से चिकित्सक हैं अथवा पीएचडी की डिग्रीधारी हैं। चुनावी दंगल में उतरे ये प्रत्याशी जनता से वोट देने के लिए अपने आला की भी दुहाई दे रहे हैं। क्षेत्रवासियों के इलाज अथवा शिक्षा की अलख जगाने की भी बात कर रहे हैं।
समाजवादी पार्टी Samajwadi Party ने पूर्वांचल के प्रसिद्ध सर्जन डॉ.एचएन पटेल Dr HN Patel को आजमगढ़ Azamgarh की सगड़ी Sagadi से चुनाव मैदान में उतारकर लड़ाई रोचक बना दिया है, तो भाजपा BJP ने मिर्जापुर Mirzapur के मझवां विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा महिला विधायक का टिकट काट कर बड़े सर्जन डॉ.विनोद बिंद Dr Vinod Bind को उम्मीदवार बनाया है। इसी तरह अपना दल (एस) Apna Dal S ने जौनपुर की मड़ियाहूं Madiyahun से मौजूदा महिला विधायक का टिकट काटकर पेशे से चिकित्सक डॉ.आरके पटेल Dr RK Patel को टिकट दिया है। मिर्जापुर की चुनार से अपना दल (कमेरावादी) ने डॉ.आरएस पटेल Dr RS Patel को उतारा है।
इनके अलावा भाजपा ने डॉ.संगीता बलवंत को गाजीपुर सदर, डॉ.नीलकंठ तिवारी को वाराणसी दक्षिण, डॉ.अवधेश सिंह को पिंडरा और अपना दल एस ने डॉ.सुनील पटेल को रोहनिया से टिकट दिया है।
दूसरी ओर समाजवादी पार्टी गठबंधन ने डॉ.वीरेंद्र यादव को जंगीपुर, डॉ.संग्राम यादव को अतरौलिया, डॉ.रागिनी को मछलीशहर से टिकट दिया है। बसपा ने डॉ.मुकेश सिंह को जंगीपुर से, डॉ.सरोज पांडेय को अतरौलिया, डॉ.पीयूष यादव को निजामाबाद और डॉ.संतोष मिश्र को जफराबाद से उतारा है।