यूपी80 न्यूज, प्रयागराज
प्रयागराज जनपद के विकास खंड बहरिया के सराय दारा शिकोह उर्फ मिझूरा गांव स्थित प्ले ग्राउंड में रविवार को पासी समाज Pasi Community के गौरव महाराजा बिजली पासी Maharaja Bijli Pasi की जयंती को मनाई गई, जिसमें अपना दल (एस) Apna dal (S) के राष्ट्रीय महासचिव और सोरांव के पूर्व विधायक डॉक्टर जमुना प्रसाद सरोज Dr Jamuna Prasad saroj मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों और लोगों ने बहुजन नायक एवं महान योद्धा महाराजा बिजली पासी को याद किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपना दल एस के जिलाध्यक्ष भानु प्रताप पटेल और कार्यक्रम का सफल संचालन अद (एस) युवा मंच के जिलाध्यक्ष राजकुमार पटेल ने किया।
अपने सम्बोधन में पूर्व विधायक डॉक्टर जमुना प्रसाद सरोज ने कहा कि बहुजनों के उत्थान में राष्ट्र गौरव महाराजा बिजली पासी का महान योगदान रहा। महाराजा बिजली पासी ने बिजनौर शहर बसाया था। उनके बारे में अट्ठारवीं और उन्नीसवीं शताब्दी के ब्रिटिश गजेटियर में दस्तावेज मिलते हैं। वह पृथ्वीराज चौहान के समकालीन दलित समाज के सर्वमान्य नेता के रूप में प्रतिष्ठित थे। उनका अतीत में अन्य जातियों की तरह शानदार इतिहास है। इस अवसर पर डॉ.जमुना प्रसाद सरोज ने मांग की कि लखनऊ स्थित महाराजा बिजली पासी के किला को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए और किला को संग्रहालय घोषित किया जाए।
विशिष्ट अतिथि अपना दल एस के राष्ट्रीय महासचिव और फूलपुर के पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल Ex MP Nagendra Pratap singh Patel ने कहा कि दलित समाज को एक जुटकर महाराजा बिजली पासी ने एकता का अभूतपूर्व उदाहरण पेश किया। उनकी बहादुरी से विदेशी आक्रांता भयभीत रहते थे। सैदाबाद के ब्लाक प्रमुख राजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि महाराजा बिजली पासी दलित समाज के गौरव थे। दलित समाज को आगे बढ़ने के लिए पासी समाज के गौरव महाराजा बिजली पासी के जीवन आदर्शों पर चलने की जरुरत है।
इस दौरान खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें मेवालाल इंटर कालेज और खालसा की बालिका टीम द्वारा कबड्डी खेली गई। इस दौरान मेवालाल इंटर कालेज की टीम कैप्टन अंशिका सिंह की अगुवाई में विजयी रही। विजयी खिलाड़ियों में रेशमा बानो, अंजू पटेल, तीजा गुप्ता, अल्फिया बानो, संगीता पटेल और सानिया यादव को मुख्य अतिथि ने शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम आयोजक अपना दल एस के कार्यकारी राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र प्रसाद सरोज ने कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों के प्रति आभार जताया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान सराय दारा शिकोह उर्फ मिझूरा अरुण कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह, जवाहर लाल पटेल, दिनेश पासी, सुशील पटेल, विमल पटेल, राहुल सिंह, वीरेंद्र पटेल, रविनंदन यादव, विनोद पटेल, राम सिंह पटेल और राम नेवाज पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।