यूपी80 न्यूज, जौनपुर/लखनऊ
लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे परवान चढ़ रहा है, वैसे-वैसे पूर्वांचल की राजनीति भी करवट ले रही है। एक तरफ जनसत्ता पार्टी के प्रमुख रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया Raja Bhaiya केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह Amit Shah से बंगलुरू में मुलाकात करते हैं तो दूसरी ओर जौनपुर Jaunpur के पूर्व सांसद धनंजय सिंह Dhananjay Singh की पत्नी श्रीकला रेड्डी Srikala Reddi का बसपा BSP ने टिकट काट दिया है। हालांकि बसपा का दावा है कि टिकट काटा नहीं गया है, बल्कि श्रीकला रेड्डी ने टिकट वापस कर दिया है।
जौनपुर लोकसभा सीट पर 25 मई को छठे चरण में मतदान होना है और नामांकन की आखिरी तारीख छह मई थी। श्रीकला रेड्डी ने यहां से चार दिन पहले ही नामांकन कर दिया था। लेकिन नामांकन के अंतिम दिन बसपा ने एक बार फिर से निवर्तमान सांसद श्याम सिंह यादव को उम्मीदवार बना दिया।
उधर, बसपा के जोनल कोआर्डिनेटर खरवार ने कहा है कि श्रीकला रेड्डी का टिकट काटा नहीं गया है, बल्कि उन्होंने खुद चुनाव लड़ने से मना कर दिया है।
बसपा नेता के इस बयान पर धनंजय सिंह ने नाराजगी जताई है। धनंजय सिंह ने कहा है, “मुझे तीन बार धोखा मिला, पत्नी का पहली बार टिकट काटा गया है।” धनंजय सिंह ने कहा है कि बसपा की कुछ मजबूरियां रही होंगी, तभी उनकी पत्नी का टिकट काटा गया है। उन्होंने कहा कि उनके सभी साथी आहत हैं और आगे क्या करना है, इसका फैसला अभी नहीं हुआ है। धनंजय सिंह ने यह भी कहा कि बसपा के साथ उनके वैचारिक मतभेद रहे हैं।
राजा भैया की अमित शाह से हुई मुलाकात:
उधर, एक दिन पहले जनसत्ता पार्टी के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह ऊर्फ राजा भैया ने रविवार को बंगलुरू में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में लगभग एक घंटे बातचीत हुई। अमित शाह की राजा भैया से मुलाकात को यूपी में राजपूतों की नाराजगी को दूर करने के प्रयास से जोड़कर देखा जा रहा है।