यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
उत्तर प्रदेश के प्रमुख संस्थानों में से एक इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी लखनऊ के इन्क्यूबेशन सेण्टर नवयुग नवाचार फाउंडेशन में शार्क टैंक का आयोजन किया गया। इस इवेंट के लिए कुल 18 टीमों ने नॉमिनेशन किया था जिसमें से शीर्ष 10 टीमों को शार्क टैंक में प्रतिभाग करने का मौका मिला। शीर्ष 10 टीमों ने समाज की अलग अलग समस्याओ जैसे प्लास्टिक प्रदूषण समाधान , आधुनिक कृषि, आर्टिफिशियल आधारित फैशन असिस्टेंट पर समाधान दिया गया।
शार्क टैंक के जूरी मेंबर्स डॉ शुजात हैदर , फाउंडर स्टूफिट एप्रोच प्राइवेट लिमिटेड तथा श्री अभिषेक पाठक फाउंडर ग्रीनवियर फैशन प्राइवेट लिमिटेड ने टीमों को ईवैल्यूएट करके ब्रेन स्टोर्मर्स टीम को विजयी घोषित किया गया तथा ऑक्शनर्स टीम रनरअप रही।
विजयी टीम ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित स्टार्टअप आईडिया आधुनिक खेती पर काम कर रही है जो किसानो के लिए उपयोगी साबित होगी।
इन्क्यूबेशन सेण्टर के प्रो इंचार्ज प्रो सीथालक्ष्मी ने टीमों के प्रयासों की सराहना की तथा बताया कि इन्क्यूबेशन सेण्टर टीमों को सफल स्टार्टअप बनाने में हर संभव प्रयास करेगा।
संस्थान के निदेशक प्रो विनीत कंसल ने बताया कि संस्थान हमेशा से ही उद्यमिता को प्रेरित करता रहा है तथा बहुत छात्र स्टार्टअप्स पर काम कर रहे हैं l
प्रो कंसल ने इस सफल प्रयास के लिए प्रो इचार्ज सीतालक्ष्मी, डिप्टी इचार्ज डॉक्टर पुष्कर त्रिपाठी, इन्क्यूबेशन मैनेजर संदीप कुमार , आई आई सी कोऑर्डिनेटर अदीब उद्दीन अहमद तथा छात्रों की टीम को बधाई दी।
हल्ट प्राइज एक वैश्विक सामाजिक उद्यमिता प्रतियोगिता है जो हल्ट प्राइज फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाती है। इसमें कुल चार राउंड की प्रतियोगिता होती है और फाइनल में विश्व से कुल छ टीमों का चयन होता है तथा जीतने वाली टीम को हल्ट प्राइज फाउंडेशन एक मिलियन डॉलर का सपोर्ट प्रदान करती है जो टीम के उद्यम को आगे ले जाने में मदद करती है।
इस तरह से हाल्ट प्राइज फाउंडेशन युवाओं को विश्व में सामाजिक उद्यमिता के माध्यम से सामाजिक मुद्दों का समाधान ढूंढने के लिए प्रेरित करता है।