यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में समाजवादी पार्टी ने काजल निषाद को उतारा है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने डिंपल यादव को मैनपुरी, लालजी वर्मा को अंबेडकर नगर, राम प्रसाद चौधरी को बस्ती से प्रत्याशी घोषित किया है। पार्टी ने लखीमपुर खीरी से युवा नेता उत्कर्ष वर्मा, बदायूं से धर्मेंद्र यादव, उन्नाव से अन्नू टंडन, लखनऊ से जुझारू नेता रविदास मेहरोत्रा, बाँदा से शिवशंकर सिंह पटेल जैसे जमीनी नेताओं को टिकट दिया है।
खीरी सीट को लेकर हो सकता है कांग्रेस से टकराव:
मजे की बात यह है कि खीरी सीट से सपा ने अपने युवा नेता उत्कर्ष वर्मा को टिकट दिया है, जबकि यहाँ से पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता रवि प्रकाश वर्मा की बेटी डॉ पूर्वी वर्मा भी दावेदारी कर रही हैं। कुछ महीने पहले रवि प्रकाश वर्मा अपनी बेटी व समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं। ऐसे में इस सीट पर कांग्रेस और सपा के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।