लोजपा LJP संसदीय दल की बैठक में लिया गया फैसला, बीजेपी BJP प्रत्याशियों का समर्थन करेगी लोजपा
यूपी80 न्यूज, पटना
बिहार चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी LJP (राम विलास पासवान Ramvilas paswan) ने नीतीश कुमार Nitish Kumar को एनडीए NDA का चेहरा नहीं मानेगी। नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) के प्रत्याशियों के खिलाफ लोजपा उम्मीदवार उतारेगी, जबकि बीजेपी उम्मीदवारों का समर्थन करेगी। रविवार को लोजपा की संसदीय बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया। अर्थात नीतीश कुमार को घेरने के लिए लोजपा LJP और बीजेपी BJP ने चक्रव्यूह तैयार कर लिया है।
लोजपा की संसदीय बोर्ड की बैठक में नीतीश कुमार Nitish Kumar को एनडीए NDA का सीएम चेहरा नहीं मानने का निर्णय लिया गया। साथ ही जेडीयू के 143 उम्मीदवारों के खिलाफ लोजपा ने प्रत्याशी भी उतारने का फैसला लिया है। लेकिन बीजेपी के 100 प्रत्याशियों को समर्थन देने का भी निर्णय लिया है।
चक्रव्यूह में फंस गए हैं नीतीश कुमार:
बिहार में पहले चरण के चुनाव के लिए प्रत्याशियों का नामांकन शुरू हुए एक सप्ताह हो गया। लेकिन एलजेपी ने यह फैसला अंतिम समय में लिया है। जानकारों का मानना है कि इस तरह का निर्णय केवल एलजेपी का नहीं हो सकता है। इसके पीछे बीजेपी के रणनीतिकार भी लगे हुए हैं। ऐसे में नीतीश कुमार के लिए आगे की रणनीति बनाने के लिए तत्काल कोई विकल्प नहीं है। अब देखना है कि इस चक्रव्यूह से नीतीश कुमार बाहर निकल पाते हैं या शहीद हो जाएंगे, यह 10 नवंबर को पता चलेगा।
पढ़ते रहिए www.up80.online नए कृषि कानूनों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे राजद सांसद मनोज झा
बिहार के पत्रकार एवं सामाजिक चिंतक अनंत सिन्हा कहते हैं, “बीजेपी का यह पहला भीतरघात है। अभी पूरा चुनाव बाकी है। अब नीतीश की लड़ाई साथ चलने वाले दोस्त और सामने खड़े दुश्मन से भी है।”
पत्रकार राकेश कुमार सिंह कहते हैं,
“ हैं राजद हो, लोजपा हो, पुष्पम प्रिया हो, ये सभी भाजपा की गोदी में हैं। भाजपा अपनी योजना के अनुसार नीतीश कुमार का विरोध करा रही है। क्योंकि उसे असली खतरा नीतीश रूपी चाणक्य से है। लेकिन लोजपा से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। सारा मसला अब सीट पर टिका है।”
पढ़ते रहिए www.up80.online कृषि बिल: बीजेपी की 22 साल पुरानी सहयोगी अकाली दल ने एनडीए छोड़ा
पढ़ते रहिए www.up80.online सत्ता में आने पर बिहार के सीएम होंगे उपेंद्र कुशवाहा: मायावती