पुलिस की मिलीभगत से बिहार में शराब तस्करी! बलिया में एसपी ने की बड़ी कार्रवाई
यूपी80 न्यूज, बलिया
बिहार में शराब की बिक्री पर रोक है। लेकिन यूपी के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस की मिली भगत से शराब तस्कर बिहार में शराब की सप्लाई कर रहे हैं। बिहार से सटे यूपी के बलिया जनपद में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है, जिसकी वजह से पूरी पुलिस चौकी के स्टाफ को निलंबित कर दिया गया है।
बलिया में नाव के जरिए शराब की तस्करी से जुड़े व्हाट्सएप चैट और वीडियो वायरल होने के बाद एसपी के निर्देश पर रेवती थाना क्षेत्र की गोपाल नगर चौकी के पूरे स्टाफ को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, वायरल वीडियो की पुष्टि होते ही क्षेत्राधिकारी बैरिया ने एसपी को जांच रिपोर्ट सौंपी, जिसमें चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शुभेन्द्र सिंह समेत सभी कर्मी प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए। एसपी ने बिना देर किए कड़ी कार्रवाई करते हुए पूरी चौकी को सस्पेंड कर दिया।
प्रशासन यहीं नहीं रुका, रेवती थानाध्यक्ष की भूमिका की जांच की जिम्मेदारी एएसपी दक्षिणी कृपा शंकर को सौंप दी गई है। इससे साफ है कि मामला ऊपर तक जांच के दायरे में है और आने वाले दिनों में और भी कठोर कदम उठाए जा सकते हैं। जिले में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक वायरल मामले के बाद पूरी चौकी को एक साथ निलंबित किया गया हो।











