फरियादी ने एसडीएम और तहसीलदार से की शिकायत, बातचीत का वीडियो वायरल
यूपी80 न्यूज, बलिया
“तुम मुख्यमंत्री से शिकायत करोगे, हम तुम्हारे घर पर बुलडोजर चलवा देंगे।“ यह दबंगई बलिया जनपद के बेल्थरारोड क्षेत्र में तैनात एक लेखपाल ने किया है।
बेल्थरा रोड में एक लेखपाल के भ्रष्टाचार और दबंगई का मामला सामने आया है। इस सम्बन्ध में लेखपाल का पीड़ित को धमकाने का ऑडियो भी वायरल हो रहा है। ऑडियो में लेखपाल स्पष्ट रूप से एक ग्रामीण को धमकाते हुए उसका घर गिराने की बात कह रहा है। लेखपाल शिकायतकर्ता को यहां तक चेतावनी देते हुए कहता है कि तुम मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हो, अब प्रधानमंत्री पर करना।
मामला बेल्थरारोड तहसील क्षेत्र के ससना बहादुरपुर गांव का है। यहां के निवासी भृगु पुत्र धर्मदेव ने बताया कि उन्होंने ग्राम सभा की नई पट्टी की सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जे और खड़ंजे में हुई गड़बड़ियों की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी।
इस सम्बन्ध में पीड़ित ने सोमवार को तहसीलदार बेल्थरारोड को भी एक लिखित प्रार्थना पत्र सौंपा, जिसमें उन्होंने नई पट्टी/बंजर भूमि पर हो रहे कब्जे और लेखपाल की भूमिका की जांच की मांग की है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि लेखपाल द्वारा गलत रिपोर्ट लगाकर कब्जाधारियों को संरक्षण दिया जा रहा है। इसी शिकायत से नाराज लेखपाल ने उन्हें फोन कर धमकी दी।
स्थानीय लोगों में इस प्रकरण को लेकर रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि जब कोई व्यक्ति सरकार से न्याय की उम्मीद में शिकायत करता है और उसे ही धमकी मिलने लगे, तो यह तंत्र पर बड़ा सवाल है।
भृगु ने इस संबंध में शनिवार को उप जिलाधिकारी बेल्थरारोड से मुलाकात की, जहां एसडीएम ने आश्वासन दिया कि ऑडियो मामले की जांच चल रही है। जांच रिपोर्ट के बाद लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अब देखना यह होगा कि उपजिलाधिकारी शरद चौधरी इस वायरल ऑडियो और अवैध कब्जे के मामले में कब तक ठोस कार्रवाई करते हैं।












