यूपी 80 न्यूज़, नई दिल्ली
देश में मोदी सरकार के तीसरी बार सत्ता संभालने के बाद समाज के सभी वर्गों में उत्साह है, लेकिन कुशवाहा समाज थोड़ा मायूस है। क्योंकि उसके समाज से केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली। कुशवाहा ,मौर्य, शाक्य, सैनी समाज से जीत कर आए नव निर्वाचित लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन दिल्ली के कॉस्टिट्यूशन क्लब आफ इंडिया में अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा, ऑल इंडिया सैनी समाज, अखिल भारतीय मौर्य महासंघ, सावित्री बा ज्योतराव फुले ट्रस्ट, कुशवाहा समाज दिल्ली ने किया।
इस कार्यक्रम में देश भर से जीत कर आए सभी दलों के सांसदों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश से भाजपा सांसद भारत सिंह कुशवाहा, उत्तरप्रदेश से सपा सांसद बाबूसिंह कुशवाहा, नीरज मौर्य, देवेश शाक्य, भाजपा के राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य, कल्पना सैनी, गीता शाक्य, बिहार के जदयू सांसद सुनील कुमार, विजय लक्ष्मी कुशवाहा, राजद सांसद अभय कुशवाहा, सीपीआई माले से राजाराम कुशवाहा समेत कई गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के संयोजक शिवशरण कुशवाहा ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हमारा प्रयास है कि समाज राजनीतिक रूप से न केवल जागरूक हो, बल्कि अपने अधिकारों को लेकर सजग रहे। एक सवाल के जवाब में शिवशरण कुशवाहा ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों ने हमारे समाज की ताकत को समझा है और उसके अनुसार लोगों को प्रतिनिधित्व भी दिया हैं, लेकिन केंद्रीय मंत्री मंडल में इस समाज से किसी को प्रतिनिधित्व नहीं देने से समाज मायूस हैं। इसलिए प्रधानमंत्री मोदी जी से आग्रह है कि इस समाज को जल्द से जल्द मंत्रिमंडल में जगह दिया जाए।
अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुशवाहा ने कहा कि हम समय समय पर इस तरीके के कार्यक्रम का आयोजन करते रहे हैं, ताकि समाज से जीत कर आए लोग हमारी युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा बन सकें और समाज और भी मजबूती से आगे बढ़ सके।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कुशवाहा महासभा के प्रधान महासचिव प्रवीण कुशवाहा, अखिल भारतीय मौर्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश कुशवाहा कुशवाहा, डॉ हरिराम मौर्य, ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार सैनी, कुशवाहा समाज दिल्ली के अध्यक्ष बी एल कुशवाहा की प्रमुख भूमिका रही।