पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल व डीएम के बीच तनातनी का खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है
यूपी80 न्यूज, लखनऊ/मीरजापुर
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल जिला प्रशासन के कार्य-कलापों से नाराज क्या हुईं, जिला प्रशासन ने केंद्रीय विद्यालय का बिजली कनेक्शन ही काट दिया। मजे की बात यह है कि उत्तर प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल मिर्जापुर के मड़िहान से ही विधायक हैं। अर्थात उन्हीं के जनपद में देश के सबसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान का बिजली कनेक्शन काट दिया गया।
बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में अपना दल (एस) सहयोगी है और मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल सांसद हैं। पिछले कई महीनों से जिला प्रशासन द्वारा अनुप्रिया पटेल को नजरअंदाज करना और सरकारी कार्यक्रमों में आमंत्रित नहीं किया जा रहा था। तीन दिन पहले केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित परियोजना का शिलान्यास उत्तर प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने किया था। इस कार्यक्रम में अनुप्रिया पटेल सहित राज्यसभा सांसद राम शकल को आमंत्रित नहीं किया गया था। इस प्रकरण से नाराज अनुप्रिया पटेल ने दो दिन पहले जनपद के डीएम सुशील पटेल को पत्र लिखकर जवाब मांगा था और उन्हें विशेषाधिकार के हनन की कार्यवाही की चेतावनी दी थी। अनुप्रिया पटेल की चेतावनी देने के महज 24 घंटे के अंदर जिला प्रशासन ने केंद्रीय विद्यालय का बिजली कनेक्शन काट दिया। कनेक्शन काटे जाने से विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों की पढ़ाई पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।
पढ़ते रहिए www.up80.online अनुप्रिया पटेल ने दी चेतावनी, तो रातों-रात हटाया शिलान्यास का शिलापट्ट
दो साल पहले खोला गया केंद्रीय विद्यालय:
तत्कालीन केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के विशेष प्रयास से 2019 में जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज में अस्थायी तौर पर केंद्रीय विद्यालय का शुभारंभ किया गया। विद्यालय को अब तक नि:शुल्क बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा था। बिजली विभाग ने कहा है कि अब से बिजली का बिल देय होगा।
अनुप्रिया पटेल ने डीएम को फिर लिखा पत्र:
अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार को डीएम सुशील पटेल को फिर से पत्र लिखकर कहा है कि शिलान्यास प्रकरण का गुस्सा केंद्रीय विद्यालय के बच्चों पर न उतारा जाये। उन्होंने सवाल किया है कि आखिर शिलान्यास प्रकरण के बाद ही बिजली कनेक्शन क्यों काट दिया गया? आखिर किसके दबाव में बिजली कनेक्शन काटा गया है ? हालांकि पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के डीएम को पत्र लिखे जाने के कुछ देर बाद ही विद्यालय का बिजली कनेक्शन फिर से जोड़ दिया गया।