बहुजन समाज की समृद्धि हेतु ज्योतिबा फाउंडेशन स्वरोजगार, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण के लिए करेगा कार्य
यूपी80 न्यूज, उरई
आधुनिक भारत में देश की महिलाओं, दलित-पिछड़ों को विकास की मुख्य धारा में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महात्मा ज्योतिबा फुले जी के 131वें महापरिनिर्वाण दिवस पर समाज के निचले तबके के शैक्षिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए उरई जनपद में ज्योतिबा फाउंडेशन की स्थापना की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ रविकांत चंदन एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. रामाधीन बाबूजी बौद्धाचार्य, डॉ धर्मेंद्र कुमार प्रोफ़ेसर बकेवर डिग्री कॉलेज, डॉ. राम प्रताप सिंह प्रोफ़ेसर डीवीसी उरई की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम केंद्रीय कार्यालय ज्योतिबा फाउंडेशन के माता सावित्रीबाई कम्युनिटी हॉल में संपन्न हुआ।
महात्मा ज्योतिबा फुले जी के परिनिर्वाण दिवस पर ज्योति फाउंडेशन के संस्थापक विक्रम पटेल भारतीय ने ज्योतिबा फुले जी के जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेकर उनकी दी हुई विचारधारा, शिक्षा एवं स्वरोजगार के मॉडल को बहुजन समाज की समृद्धि का माध्यम बताया। संस्थापक ने कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों महिलाओं एवं बहुजन प्रबुद्धजनों के बीच पहली बार संस्था के मिशन, विजन एवं रोडमैप को बताते हुए यह बताया कि बहुजन समाज की समृद्धि हेतु ज्योतिबा फाउंडेशन स्वरोजगार, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण एवं पोषण पर कार्य करेगा। बुद्धिजीवी समाजसेवियों ने एक स्वर में यह समर्थन दिया कि ज्योतिबा फाउंडेशन के मिशन, विजन एवं रोडमैप पर कार्य करने हेतु सभी बहुजन सामाजिक संगठन अपना पूर्ण योगदान करेंगे। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद वर्मा एवम भगवान सिंह यादव ने किया।
इस मौके पर विनोद गौतम, सुशील चौधरी, अशोक राठौर शिक्षक नेता, गुलाब जाटव पूर्व चेयरमैन, राहुल पटेल, राजाभैया माड़री, महेश शिरोमणि, बबली गौतम, राम अवतार राठौर, माधव सिंह, रमाकांत दोहरे, रोहित मडोरी, किरण चौधरी, कीर्ति, नैन्सी वर्मा, प्रमुख सहयोगियों में रूप में सैकड़ों स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने प्रतिभाग किया।
पढ़ते रहिए www.up80.online यूपी टेट पेपर लीक करने वालों के खिलाफ लगेगा गैंगस्टर एक्ट, जब्त होगी संपत्ति