यूपी80 न्यूज, लखनऊ
लखनऊ विकास प्राधिकरण LDA राजधानी के जनेश्वर मिश्रा पार्क Janeshwar Mishra Park में जुरासिक पार्क Jurassic Park का निर्माण करेगा। लगभग 5 एकड़ जमीन पर विकसित होने वाले इस पार्क में डायनासोर की विभिन्न प्रजातियों के रियल साइज मॉडल होंगे। एलडीए के इस पहल से पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी।
एलडीए के उपाध्यक्ष डॉ.इंद्रमणि त्रिपाठी के समक्ष शुक्रवार को जुरासिक पार्क के टेंडर व ले-आउट का प्रेजेंटेशन किया गया। उन्होंने बताया कि जुरासिक पार्क का निर्माण पी.पी.पी. मॉडल पर कराया जा रहा है तथा इसके निर्माण में अनुपयोगी वस्तुओं जैसे कि गाड़ियों के स्क्रैप व टायर इत्यादि का प्रयोग किया जाएगा। इसमें डायनासोर की विभिन्न प्रजातियों के रियल साइज मॉडल होंगे। साथ ही, कई मीटर लंबी सुरंग बनायी जाएगी, जिसमें प्रवेश करते ही लोगों को प्राचीन काल की गुफा का अनुभव होगा। पार्क में आगंतुकों के लिए आकर्षक इंट्री गेट, पाथ-वे, फेन्सिंग, सेल्फी प्वाइंट्स व कैफेटेरिया आदि भी बनाये जाएंगे। इसके अलावा पार्क के एक हिस्से में री-क्रिएशनल स्पेस विकसित किया जाएगा, जहां लोग आराम से बैठकर आसपास के रोमांचक दृश्य का आनंद ले सकेंगे।
उपाध्यक्ष ने कहा कि जुरासिक पार्क को इस तरह विकसित किया जाए कि यह मनोरंजन के साथ शिक्षाप्रद भी हो। पार्क में आने वाले आंगतुक डायनासोर की उत्पत्ति से लेकर विलुप्त होने तक की पूरी कहानी से रूबरू हो सकें। इसके लिए सही स्थानों को चिन्हित करके वहां साइनेज बोर्ड लगाये जाएं और उनमें डायनासोर से सम्बंधित समस्त जानकारी उल्लेखित की जाए।