प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सांसद धनंजय सिंह भी शामिल थे, शिक्षिका के परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया
यूपी80 न्यूज, अयोध्या/लखनऊ
जनता दल यूनाइटेड JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह Lalan Singh के निर्देश पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल Anup Singh Patel के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने अयोध्या Ayodhya के श्रीरामपुर कॉलोनी स्थित आवास पर महिला शिक्षिका सुप्रिया वर्मा Teacher Supriya Verma के परिजनों से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के तौर पर जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह Ex MP Dhananjay Singh भी उपस्थित थे।
प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षिका सुप्रिया वर्मा के माता-पिता एवं परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की। शिक्षिका के पिता ने बताया कि हत्याकांड में शामिल अभियुक्त की गिरफ्तारी 3 जुलाई को हो गई है और शासन प्रशासन द्वारा की गई अब तक की कार्रवाई से हम लोग संतुष्ट है परन्तु विवेचना में हो रही देरी एवं विवेचना के कुछ बिन्दुओं पर हमें सन्देह है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने शिक्षिका के परिजनों को आश्वस्त किया कि हमारी पार्टी आप के साथ हमेशा खड़ी है और हम लोग आपको न्याय दिला कर दम लेंगे। घटना का सही ढंग से खुलासा होगा और सारे तथ्यों से हम लोग अपनी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश सरकार को अवगत कराएंगे एवं प्रदेश सरकार से घटना पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग करेगे ।
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष अनूप पटेल एवं पूर्व सांसद धनंजय सिंह के अलावा वरिष्ठ नेता सतेन्द्र पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष कल्पनाथ वर्मा, प्रदेश महासचिव संगठन भैया हरि शंकर जी पटेल, प्रदेश महासचिव शैलेन्द्र सिंह, प्रदेश महासचिव अवलेश सिंह, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष पूनम सिंह, प्रदेश प्रवक्ता सुभाष पाठक, प्रदेश महासचिव राम किशोर वर्मा, प्रदेश सचिव रमेश कुमार मिश्र मुख्य रूप से शामिल थे।