निफ्ट रायबरेली में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का गोल्ड मेडल जीता
यूपी80 न्यूज, बलिया
बलिया जनपद के बेल्थरारोड कस्बे की बिटियाय जयश्री जायसवाल ने राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट), रायबरेली के 14वें दीक्षांत समारोह में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का खिताब जीतकर पूरे जनपद का मान बढ़ाया है। जयश्री जायसवाल को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है।

जयश्री की यह उपलब्धि सिर्फ व्यक्तिगत सफलता नहीं, बल्कि बलिया की रचनात्मक सोच और बेटियों की उभरती प्रतिभा की पहचान बन गई है।

फैशन कम्युनिकेशन विभाग की छात्रा जयश्री ने अपनी डिज़ाइन सोच, सामाजिक दृष्टिकोण और नवाचारपूर्ण प्रस्तुति से निफ्ट के शिक्षकों और निर्णायकों को प्रभावित किया। इसी के चलते उन्हें इस वर्ष की सर्वश्रेष्ठ छात्रा का सम्मान मिला।
जयश्री के पिता प्रेम जायसवाल, जो बेल्थरा रोड में स्वर्ण व्यवसाय से जुड़े हैं, ने बेटी की इस उपलब्धि पर कहा, “जयश्री ने यह साबित किया है कि बलिया की बेटियां किसी से कम नहीं हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद उसने अपने जुनून और लगन से बड़ा मुकाम हासिल किया।”
जयश्री ने इस उपलब्धि पर कहा, “यह गोल्ड मेडल सिर्फ मेरा नहीं, हर उस लड़की का है जो अपनी पहचान खुद बनाना चाहती है। निफ्ट ने मुझे यह सिखाया कि सृजनशीलता तभी सार्थक है जब उसमें संवेदना जुड़ी हो।”
दीक्षांत समारोह में देशभर के 141 विद्यार्थियों को उपाधियां दी गईं। मुख्य अतिथि गणेश सुब्रमणियन, संस्थापक एवं सीईओ, स्टाइलुमिया ने कहा कि “फैशन का भविष्य उन युवाओं के हाथों में है जो रचनात्मकता को तकनीक और सामाजिक जिम्मेदारी से जोड़ते हैं।”
स्थानीय लोगों का कहना है कि “जयश्री ने यह दिखा दिया है कि अब बलिया की बेटियां सिर्फ डॉक्टर या इंजीनियर ही नहीं, बल्कि फैशन और डिजाइन की दुनिया में भी अपनी पहचान बना रही हैं।”
जयश्री की यह उपलब्धि न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे जिले के लिए “फैशन की नई पहचान” बन गई है — जहाँ अब बलिया की बेटियाँ कैटवॉक नहीं, कॉन्फिडेंस और क्रिएटिविटी की राह पर चल रही हैं।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: गांव से पढ़ाई शुरू करने वाले जस्टिस सूर्यकांत बने देश के 53वें चीफ जस्टिस
पढ़ते रहिए: कैसे पहुंचे भृगु मंदिर, बस, ट्रेन, टैक्सी अथवा फ्लाइट












