डिम्पल यादव लड़ सकती हैं आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव, अटकलें तेज; सपा गठबंधन होगा मजबूत
यूपी80 न्यूज, 26 मई
सपा प्रमुख अखिलेश यादव Akhilesh Yadav ने अपनी पत्नी एवं पूर्व सांसद डिम्पल यादव Dimpal yadav की जगह पर रालोद प्रमुख जयंत चौधरी Jayant Chaudhary को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है। समाजवादी पार्टी Samajwadi Party ने गुरुवार को ऐलान किया कि जयंत चौधरी समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोकदल से राज्यसभा के संयुक्त प्रत्याशी होंगे। इससे पहले सपा की ओर से बुधवार को कपिल सिब्बल Kapil Sibbal एवं जावेद अली खान Javed Ali Khan ने नामांकन दाखिल किया था। माना जा रहा है कि डिम्पल यादव को आजमगढ़ Azamgarh Loksabha Seat लोकसभा उपचुनाव में सपा उतार सकती है।
पढ़ते रहिए www.up80.online आजमगढ़, रामपुर सहित तीन लोकसभा एवं सात विधानसभा सीटों पर 23 जून को होगा उपचुनाव
राजनीतिक पंडित अखिलेश यादव के इस निर्णय को दूरदर्शी बता रहे हैं। अर्बन लिंक मैगजीन के सीईओ एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ.राजेश वर्मा का कहना है कि जयंत चौधरी के सपा व रालोद RLD के संयुक्त प्रत्याशी घोषित किए जाने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक अच्छा संदेश जाएगा। सपा व रालोद गठबंधन और अधिक मजबूत होगा एवं सहयोगी दलों के बीच ऊर्जा का संचार होगा।