वाराणसी में विधवा पेंशन योजना के तहत 63344 महिलाएं हैं पंजीकृत
यूपी80 न्यूज, वाराणसी
यदि विधवा पेंशन योजना Widow pension scheme में आधार नंबर एवं मोबाईल नंबर नहीं जुड़ा है, तो आपकी पेंशन रोकी जा सकती है। अत: आप शीघ्र ही विधवा पेंशन योजना से अपना आधार नंबर और मोबाईल नंबर जुड़वा लें। वाराणसी जिला प्रशासन ने यह सूचना जारी किया है।
बता दें कि वाराणसी में विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत 63344 निराश्रित महिलाएं पंजीकृत हैं। विधवा पेंशन की महिला लाभार्थियों का एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल https://sspy-up. gov.in पर आधार प्रमाणीकरण कराया जाना आवश्यक है।
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि विधवा पेंशन योजना के लाभार्थी आधार सीडिंग/आधार केवाईसी का कार्य अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्रों (CSC) या कम्प्यूटर सेन्टर या साईबर कैफे या स्वयं कम्प्यूटर/मोबाईल से करा सकते हैं। आधार सीडिंग/आधार केवाईसी का कार्य महिला लाभार्थी कलेक्ट्रेट स्थित जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय से भी करा सकते हैं। विधवा पेंशन योजना की जिन महिला लाभार्थियों द्वारा पेंशन में अपना आधार सीडिंग/आधार KYC नहीं करायी जायेगी, उन लाभार्थियों की विधवा पेंशन की अगली किश्त रोकी जा सकती है।