संस्थान को अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत दान करने वाले छात्र हैं राकेश गंगवाल
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी IIT) कानपुर Kanpur के पूर्व छात्र राकेश गंगवाल Industrialist Rakesh Gangwal ने आईआईटी को गुरु दक्षिणा के तौर पर 100 करोड़ का दान देकर एक नजीर पेश की है। आईआईटी कानपुर के निदेशक अभय करंदीकर के मुताबिक अब तक का यह सबसे बड़ा व्यक्तिगत दान है। उन्होंने बताया कि इस धनराशि का उपयोग आईआईटी कैंपस में बनने वाले स्कूल ऑफ मेडिकल रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी के निर्माण में किया जाएगा।
राकेश गंगवाल एक मशहूर भारतीय-अमेरिकी उद्योगपति हैं। आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र रहे राकेश गंगवाल किफायती उड़ान सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी इंडिगो एयरलाइंस के को-फाउंडर हैं।
1953 में जन्मे राकेश गंगवाल की पूरी स्कूली शिक्षा कोलकाता स्थित डॉन बॉस्को (पार्क सर्कस) स्कूल से हुई। इसके बाद आप 1975 में आईआईटी कानपुर से मैकेनिकल इंजीनिरिंग की पढ़ाई पूरी की।
आपने सितंबर 1980 में एयरलाइंस इंडस्ट्री के क्षेत्र में एक नया सफर शुरू किया। वे तब बूज एलन और हैमिल्टन इंक के साथ एक सहयोगी थे। इसके बाद यूनाइटेड एयरलाइंस में शामिल हो गए, जहां आपने मैनेजर, स्ट्रेटेजिक प्लानर के तौर पर कार्य किया। बाद में आप यूनाइटेड एयरलाइंस के सीईओ भी बन गए।
2006 में राकेश गंगवाल ने अपने अरबपति मित्र राहुल भाटिया के साथ मिलकर एक विमान के साथ इंडिगो एयरलाइंस की स्थापना की थी।