यूपी80 न्यूज, सियोल/लखनऊ
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के जरिये विदेशों में निवेश की सम्भावनायें तलाशने एवं निवेशकों को आकर्षित करने के लिए जापान एवं कोरिया के भ्रमण पर गये प्रतिनिधि मण्डल के सम्मान में दक्षिण कोरिया South Koria में भारत के राजदूत ने भोज का आयोजन किया। इस अवसर पर प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल Minister Ashish Patel ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CM Yogi Adityanath के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh में निवेश Invest के दृष्टिगत कानून व्यवस्था Law and order में सुधार किया गया है।
श्री पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश करने के लिए विभिन्न सेक्टर खुले हुए हैं। उत्तर प्रदेश में औद्योगिक माहौल विकसित है। प्रदेश सरकार ने वायु, जल, सड़क, विद्युत एवं रेल नेटवर्क माध्यम से निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित की है। उन्होंने निवेशकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार निवेशकों को निवेश करने हेतु हर स्तर पर सहायता प्रदान कर रही है और उनकी सुविधाओं का ध्यान रख रही है। उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास बहुत तेजी से हो रहा है, इसमें निवेश करके प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें। प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने साउथ कोरिया के भ्रमण के दौरान वहां की कम्पनियों एवं औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों से वार्ता की। उन्होंने कम्पनियों के प्रतिनिधियों को उत्तर प्रदेश में निवेश करने हेतु आमंत्रित किया और कहां कि यूपी का बदलता हुआ परिवेश निवेशकों के स्वागत के लिए तैयार है।
इस अवसर पर पर्यटन और सस्कृति मंत्री जयवीर सिंह Minister Jaiveer Singh ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सामर्थ्य के साथ क्षमता भी है। निवेशकों के लिए हितैषी एवं उदार निवेश नीति तैयार की गयी है। इसके अलावा पर्यटन के क्षेत्र में असीमित सम्भावनायें हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में विभिन्न सेक्टरों में निवेशको को आकर्षित करने के लिए लगभग 25 नीतियों को तैयार करके नीति संचालक शासन के माध्यम से विकास के लिए एक समग्र ईको सिस्टम बनाने हेतु कई सुधारात्मक कदम उठायें गये हैं जो पूरी तरह निवेश फ्रेन्डली है। उन्होंने कहा की भारत-दक्षिण कोरिया के बीच सांस्कृतिक सम्बन्ध बहुत गहरे हैं।
प्रतिनिधि मण्डल में वरिष्ठ आईएएस अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम सहित सीईओ नोएडा अरूण वीर सिंह, हरगोबिन्द सिंह, कल्यानी शर्मा, शिवानी चौहान, गौरव, दिव्यजोत सिंह आनन्द शामिल थे।