आखिर अखिलेश यादव व ओमप्रकाश राजभर किसके पक्ष में करेंगे प्रचार!
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल की कई सीटों पर समाजवादी पार्टी Samajwadi Party और उसकी सहयोगी पार्टी के प्रत्याशी आमने-सामने ताल ठोंक रहे हैं। पूर्वांचल के मिर्जापुर की मड़िहान, सोनभद्र की घोरावल और चंदौली की मुगलसराय में गठबंधन के समर्थन मतदाता असमंजस में हैं कि आखिर वो किस प्रत्याशी को वोट दें।
मड़िहान में सपा व अपना दल (क) प्रत्याशी आमने-सामने:
मिर्जापुर की मड़िहान सीट पर समाजवादी पार्टी से रविंद्र बहादुर और अपना दल कमेरावादी Apna Dal K से अवधेश सिंह पटेल आमने-सामने हैं। गठबंधन के बावजूद यहां से इन दोनों दलों के प्रत्याशी एक दूसरे के खिलाफ ताल ठोंक रहे हैं।
घोरावल में सपा व अपना दल क प्रत्याशी ठोंक रहे हैं ताल:
सोनभद्र की घोरावल सीट पर भी समाजवादी पार्टी से रमेश चंद्र दूबे और अपना दल कमेरावादी Apna Dal K से सुरजीत सिंह चुनावी मैदान में हैं। दोनों प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के लिए जोर-शोर से प्रचार में जुटे हैं। ऐसी स्थिति में मतदाता असमंजस में हैं।
मुगलसराय में सपा व सुभासपा प्रत्याशी एक-दूसरे को हराने की बना रहे हैं रणनीति:
चंदौली जनपद की मुगलसराय सीट पर सपा Samajwadi Party व सुभासपा SBSP प्रत्याशियों के बीच नूरा-कुश्ती चल रही है। यहां से सपा से चंद्रशेखर यादव और सुभासपा से राजू प्रजापति चुनावी मैदान में हैं और अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए हर दाव आजमा रहे हैं। अब देखना यह है कि सातवें चरण में इन सीटों पर शुरू हो रहे चुनाव प्रचार में इन दलों के शीर्ष नेता किसे वोट देने की अपील करेंगे!