पिछले दिनों निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने अतिक्रमण हटाने का दिया था निर्देश
यूपी80 न्यूज, बलिया
वाराणसी-गोरखपुर रेलवे मार्ग पर बलिया जनपद स्थित बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन के आसपास किए गए अवैध अतिक्रमण पर रेलवे ने शनिवार को बुलडोजर चलाया। रेलवे ने जेसीबी के जरिए अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। रेलवे की इस कार्रवाई से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।
बता दें कि पिछले दो दिसंबर को मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पांडेय ने रेलवे स्टेशन और उसके आसपास के क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने रेल परिसर के क्षेत्र में गंदगी व अवैध अतिक्रमण को देखकर नाराजगी व्यक्त की थी और इसे तत्काल हटाने का निर्देश दिया था। डीआरएम के निर्देश के बाद 14 दिसम्बर को सीनियर सेक्शन इंजीनियर द्वारा नोटिस के जरिए अतिक्रमणकारियों को 16 दिसंबर तक रेल सीमा के अंदर से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई। रेलवे विभाग की नोटिस से अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मच गयी। कई लोगों ने अपना अतिक्रमण खुद ही हटाना शुरू कर दिया था।
शनिवार को समय समाप्त होने के बाद आईओडब्ल्यू दिलीप सिंह व सहायक अवर निरीक्षक एचएन तिवारी के नेतृत्व में रेलवे की टीम ने पुलिस बल के साथ जेसीबी, मजदूरों की टीम बेल्थरारोड पहुंच गई। और अपील के पश्चात रेलवे टीम ने तीन बुलडोजरों की सहायता से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया गया। टीम ने डाक बंगला मार्ग और डीएवी ढाले के आसपास के रेलवे क्षेत्र का सड़क के एक किनारे तक हुए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा रेलवे द्वारा मालगोदाम मार्ग, कुंडैल ढाला व रेलवे के मुख्य गेट पर लगे विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के पोस्टरों/ अतिक्रमण को हटाने का कार्य किया गया।
अधिकारियों की लापरवाही से होता है अतिक्रमण:
लोगों का कहना है कि रेलवे द्वारा हमेशा 4 -5 सालों बाद अपने क्षेत्र में हुए अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने का एक रुटीन बन चुका है। ऐसी कार्रवाई के बाद विभाग के जिम्मेदार लोग अगले कुछ वर्षों के लिए आंखें बंद कर लेते हैं। और पांच साल बाद पुन: अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर देते हैं।